नई दिल्ली, 23 दिसंबर : जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा ने आज ट्राइफेड द्वारा संचालित विभिन्न उल्लेखनीय पहलों और योजनाओं का लोकार्पण किया. इन पहलों में ट्राइफेड वन धन क्रोनिकल उल्लेखनीय है. इसमें वन धन योजना पर गहन संसाधन एवं ट्राइफेड की गतिविधियां शामिल हैं. इसके अलावे ट्राइब्स इंडिया, ट्राइ फूड,लघु वनोपोज की न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना तथा वन धन योजना और 14 शहद निर्माता संगठनों पर राष्ट्ीय फिल्म विकास निगम द्वारा निर्मित 9 वीडियो का लोकार्पण शामिल था. आज के कार्यक्रम में यूनिसेफ और ट्राइफेड द्वारा जनजातीय संवाद नेटवर्क समझौता पत्र पर हस्ताक्षर हुआ. इस अवसर श्री मुंडा ने कहा कि ट्राइफेड की इन पहलों का लोकार्पण जनजातीय सशक्तिकरण और सुदृढक़रण में मिल का पत्थर साबित होगा. इन गतिविधियों से संवाद करने में मदद मिलेगी और अब तक ट्राइफेड ने अपनी विभिन्न पहलों के द्वारा 16 लाख से अधिक जनजातीय लोगों को प्रभावित किया है. दो वर्ष की अल्पवधि में ट्राइफेड ने 27 राज्यों/ केन्द्र शासित प्रदेशों में फैले 3110 वन धन विकास समूह केन्द्रों में शामिल 52976 स्वयं सहायता समूहों को स्वीकृति प्रदान की है जिसमें 9.27 लाख लाभार्थी शामिल हैं. इन राज्यों में 600 से अधिक किस्कों के उत्पादों का उत्पादन शुरू हुआ है.
उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय मंत्री द्वारा कार्य भार संभालने के बाद जनजातीय समूहों के उत्थान के लिए अनेक योजनाएं शुरू की गई हैं जिनका सुदूर वन क्षेत्रों में फैले जनजातीय समूह लाभ उठाने के लिए आगे आ रहे हैं.