नई दिल्ली 16 मार्च जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने आज राज्य सभा में जनजातीय मामलों के अनुदानों की मांगों पर हुई चर्चा का जबाब देते हुए कहा कि हमारी सोच है सर्व धर्म समभाव। सबको साथ लेकर चलना, सबके साथ जीना हमारी परंपरा है। भारतीय संस्कृति में ऐसा नहीं है कि कुछ किसी पर थोपा जाए”श्री मुंडा ने कहा कि “जनजातीय समाज के संवैधानिक व्यवस्था का संरक्षण हो, सरकार इसके लिए प्रतिबद्ध है। जनजातीय क्षेत्रों का संपूर्ण विकास हो, ये हमारी प्राथमिकता है”