पूर्वी सिंहभूम जिला के गुड़ाबाधा और धालभूमगढ प्रखंड में एकलव्य विद्यालय का शिलान्यास, आजादी के 70 साल बाद भी इन क्षेत्रों की बुनियादी आवश्यकताएं पूरी नहीं हुईं-अर्जुन मुंडा
जमशेदपुर/गुड़ाबांधा, 4 जुलाई : केन्द्रीय जनजातीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने आज जिले के दो प्रखंडों में एक-एक एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का शिलान्यास किया. इस क्रम में गुड़ाबांधा प्रखंड के हतीआपता गांव तथा धालभूमगढ़ प्रखंड के धारेधुआं गांव में उक्त शिलान्यास हुआ. इस दौरान श्री मुंडा ने अनुसूचित क्षेत्रों में शिक्षा समेत बुनियादी सुविधाओं के विस्तार पर जोर दिया. कार्यक्रम में अन्य अतिथियों के रुप में राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री चंपाई सोरेन, सांसद विद्युत महतो, घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन, बहरागोड़ा के विधायक समीर महंती, पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू आदि भी मौजूद थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त सूरज कुमार ने की.
इस दौरान श्री मुंडा ने कहा कि आजादी के 60-70 वर्ष बाद भी इन क्षेत्रों की बुनियादी आवश्यकताएं पूरी नहीं हुई है. देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देखा कि पांचवी अनुसूची के लोगों ने लगातार उपेक्षा महसूस की है. यहां सही ढंग से शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल की व्यवस्था नहीं हो सकी. देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने इस मंत्रालय का गठन किया था, जिसके मंत्री के रुप में आज वे उनके समक्ष हैं. इस मंत्रालय का काम क्षेत्र में रहनेवाले आदिवासी समाज के शिक्षा, स्वास्थ्य, परंपरा, जीवन शैली और उनके विकास के तमाम कार्यक्रमों को कैसे आगे बढ़ाया जाए इसे व्यवस्थित करना है. इसके पूर्व आयोजन स्थल तक जाने के पूर्व श्री मुंडा धालभूमगढ़ में भगवान बिरसा मुंडा तथा जादूगोड़ा में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया.