अर्चना जोशी बनी दपुरे की नयी महाप्रबंधक

चक्रधरपुर । दक्षिण-पूर्व रेलवे के नयी महाप्रबंधक के रूप में अर्चना जोशी ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया । वे 1985 बैच के इंडियन रेलवे टूरिज्म सर्विस (आईआरटीएस) की अधिकारी है । इसके पहले जोशी रेलवे बोर्ड के टुरिज्म व कैटरिंग विभाग के अतिरिक्त सदस्य थी । साथ ही दक्षिण-पूर्व रेलवे में पहली महिला आईआरटीएस अधिकारी बनी जिन्होंने महाप्रबंधक का पदभार सम्भाली । जानकारी हो, जोशी पंजाब यूनिवर्सिटी,चंडीगढ़ से समाजशास्त्र में पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की,जिसमे उन्होंने गोल्ड मेडेल हासिल किया । उन्होंने नर्थन रेलवे,नार्थ-वेस्टर्न रेलवे,वेस्ट-सेंट्रल रेलवे,नॉर्थ-ईस्टर्न रेलवे के अंतर्गत विभिन्न पदों के अलावा अपर महाप्रबन्धक, मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक, मुख्य परिचालन प्रबन्धक, सीनियर डिप्टी जीएम के पद को सुशोभित की । इसी क्रम में वे कुछ समय तक वेस्ट सेंट्रल रेलवे,कोटा में मण्डल रेल प्रबंधक के रूप में अपनी योग्यता का लोहा मनवायी । मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर, मिनिस्ट्री ऑफ़ एनवायरनमेंट एन्ड फॉरेस्ट पर अंतरराष्ट्रीय योगदान पर उनकी प्रतिभा को हमेशा सराहा गया है । उन्होंने यूएसए और यूरोप का दौरा कर ट्रांसपोर्टेशन में अभूतपूर्व योगदान दिया है । उनमें स्पोर्ट्स व सोशियो कल्चर के प्रति बेहद रुचि देखी गई ।

Share this News...