Jamshedpur,11 March: टाटा स्टील फाउंडेशन व टीसीएस पारा मेडिकल कोर्स के लिए एससी/ एसटी छात्रों का आवेदन मांगा गया है।
टाटा स्टील फाउंडेशन व ट्राइबल कल्चर सोसाइटी द्वारा वर्ष 2021-22 के लिए आयोजित इस नर्सिंग सह पारा मेडिकल कोर्स के लिए केवल एससी-एसटी उम्मीदवार ही शामिल हो सकते हैं जो 12वीं की परीक्षा 45 प्रतिशत अंकों व अंग्रेजी व विज्ञान जैसे अनिवार्य विषयों के साथ पास हों और जिनकी उम्र सीमा 16 से 27 वर्ष के बीच हो। 30 दिन की आवासीय कोचिंग के लिए पूर्वी सिंहभूम व सरायकेला-खरसावां के अलावे मनोहरपुर, गोइलकेरा, बंदगांव, सोनुवा, टोंटो, आनंदपुर, कुचाई, डुमरिया, मुसाबनी, घोड़ाबांधा व झांटीझरना ब्लॉक की युवतियां को प्राथमिकता दी जाएगी। आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा व काउंसिलंग द्वारा होगी। परीक्षा परिणाम दो जून को निकलेगा। टाटा समूह की किसी भी कंपनी के कर्मचारियों के बच्चे या सरकारी कर्मचारियों के बच्चे इसमें शामिल नहीं हो सकते।
टाटा स्टील हुगली मेट कोक डिवीजन में इलेक्ट्रीशियन पद की बहाली
टाटा स्टील के हुगली मेट कोक डिविजन में ऑल इंडिया ट्रेड टेस्ट (नेशनल अपरेटिसशिप सर्टिफिकेट के साथ) पास हुए इलेक्ट्रिशियन के लिए बहाली निकली है। इसके लिए सामान्य वर्ग में एक मार्च 1989 और एससी-एसटी के लिए एक मार्च 1986 के बाद जन्म लेने वाले उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं। इसके लिए वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्हें ट्रेड सर्टिफिकेट के साथ आईटीआई या आईटीसी पास करने के बाद स्टील या अन्य मैन्युफैक्चरिंग कंपनी में तीन वर्षो के काम का अनुभव हो। इसमें एक वर्ष की ट्रेनिंग की गणना नहीं होगी। उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट, साक्षात्कार व मेडिकल टेस्ट के माध्यम से होगा। सफल होने वाले उम्मीदवारों को 15,160-515-22825 रुपये के ग्रेड पे सहित कंपनी की ओर से मिलने वाले अन्य भत्तों का लाभ मिलेगा। इच्छुक उम्मीदवार डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट टाटा स्टील डॉट कॉम/कैरियर या टाटा स्टील इंडिया-कैरियर पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 18 मार्च 2021 है।