MLA बसंत सोरेन ने दुमका की पीड़िता की बड़ी बहन को सौंपा नियुक्ति पत्र

दुमका , देश भर में चर्चित दुमका का पेट्रोल कांड की पीड़िता की बड़ी बहन को आज नियुक्ति पत्र सौंपा।श्री सोरेन रविवार को जरूवाडीह में पीड़िता के घर पहुंचे । इस अवसर पर जिला प्रशासन और झामुमो के कई नेता और वरीय अधिकारी भी उपस्थित थे। पिछले दिनों घर में सोई नाबालिग को शाहरुख ने पेट्रोल से जला दिया था जिसकी बाद में मौत इलाज के दौरान हो गई।

Share this News...