Ranchi: झारखंड के अस्पतालों में रिक्त पड़े doctors के पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसी के तहत आज राज्य भर के 367 चिकित्सा पदाधिकारी और विशेषज्ञ।चिकित्सा पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र दिया गया. इनमें 280 जेपीएससी के चिकित्सा पदाधिकारी, 44 स्पेशल मेडिकल ऑफिसर और 43 मेडिकल ऑफिसर हैं। इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता मौजूद रहे. यह कार्यक्रम राजधानी रांची के नामकुम स्थित आईपीएच सभागार में आयोजित हुआ।
स्वास्थ्य मंत्री ने स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूती दिलाने को लेकर जेपीएससी पास पूरे राज्य भर के चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया. साथ ही अपना-अपना योगदान देने का आग्रह करते हुए स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने की अपील की.