Saraikela,17 May : कोरोना संक्रमण चेन तोड़ने के उद्देश्य से लॉकडाउन प्रोटोकॉल का शत प्रतिशत अनुपालन करने के उद्देश्य से जिला पुलिस द्वारा सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है.आज शाम एसपी मोहम्मद अर्शी ने सड़क पर उतर कर स्वयं जांच अभियान की मानिटरिंग की और सड़क पर आने जाने वाले लोगों से आवागमन का ठोस कारण भी जाना। एसपी मोहम्मद अर्शी ने गम्हरिया और आदित्यपुर क्षेत्र में घूम घूम कर लॉकडाउन नियम अनुपालन की जांच की और बनाए गए विभिन्न चेक नाका पर अभियान का मॉनिटरिंग भी किया । एसपी ने सड़क पर आवागमन करने वाले लोगों को रोक उनके आने- जाने का कारण जाना और झारखंड सरकार द्वारा निर्गत ई पास की जांच की।
बिना पास सड़क पर घूमने वालों के विरुद्ध होगा मामला दर्ज
एस पी ने कहा कि लॉकडाउन की शर्तों का अनुपालन हो इसे लेकर कड़े कदम उठाए जाएंगे ।उन्होंने बताया आदित्यपुर और गम्हरिया औद्योगिक क्षेत्र है लिहाजा यहां काम करने वाले कर्मचारी और मजदूर कंपनी द्वारा निर्गत किए गए आई कार्ड और ई पास के साथ ही सड़क पर आवागमन करें,अन्यथा बिना आई कार्ड और ई-पास के घूमने वाले लोगों को चिन्हित कर उन पर मामला दर्ज किया जाएगा। उन्होंने कहा यह व्यवस्था जन स्वास्थ्य के हित में लागू की जा रही है जिसमे लोगों को आगे बढ़कर सहयोग करना चाहिए।पुलिस कर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों के हित में सड़क पर धूप और संक्रमण के खतरे को उठा रहे हैं, फिर आम लोगों को स्वयं इससे बचना चाहिए।