राज ठाकरे पर अपर्णा यादव का तंज, कहा- यूपी से लौटने के बाद उत्तर भारतीयों पर अत्याचार ना करें

lucknow 14 may पांच जून को मनसे चीफ राज ठाकरे अयोध्या का दौरा करेंगे. उनके दौरे से पहले बीजेपी की अपर्णा बिष्ट यादव ने उनपर तंज कसते हुए कहा कि उनका उत्तर प्रदेश में स्वागत है लेकिन वह यह वादा करें कि लौटने के बाद उत्तर भारतीयों पर अभद्र टिप्पणी नहीं करेंगे. उल्लेखनीय है कि राज ठाकरे महाराष्ट्र में काम करने वाले उत्तर भारतीयों पर हमलावर रहे हैं और कई बार उनको लेकर असम्मानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है.
अपर्णा बिष्ट ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर का सहारा लेते हुए मनसे चीफ पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा, ‘राज ठाकरे जी आपका उत्तर प्रदेश में स्वागत है आप राम लला का दर्शन भी करिए क्योंकि राम लला सबके लिए पूजनीय हैं, लेकिन मेरा अनुरोध है कि जब आप वापस लौटे तो इस सौगंध के साथ कि आज के बाद उत्तर भारतीयों पर पूर्व की तरह कोई अभद्र टिप्पणी अथवा किसी तरह का अत्याचार नहीं करेंगे .’ यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा जनवरी में ही बीजेपी में शामिल हुई हैं.
अपर्णा बिष्ट बीजेपी की पहली नेता नहीं है जिन्होंने राज ठाकरे के अयोध्या दौरे पर उनपर निशाना साधा है. इससे पहले बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह भी ठाकरे खिलाफ मोर्चा खोल चुके हैं. उन्होंने राज ठाकरे को आगाह करते हुए कहा है कि जब तक वह उत्तर भारतीयों को लेकर दिए गए अपने बयान को लेकर माफी नहीं मांगते उन्हें अयोध्या क्या उत्तर प्रदेश में घुसने नहीं दिया जाएगा. बृजभूषण ने राज ठाकरे के अयोध्या दौरे से पहले समर्थन जुटाना भी शुरू कर दिया है.
उन्होंने उत्तर भारतीयों को राज ठाकरे के विरोध में 5 जून को अयोध्या पहुंचने का आह्वान किया है.उन्होंने अयोध्या के संतों से भी समर्थन जुटाने की कोशिश की.

Share this News...