नक्सल विरोधी संगठन ने नीमडीह थानेदार को भेंट की तीर कमान


चांडिल । सरायकेला खरसवां जिले के दलमा तराई क्षेत्र में नक्सलियों से लोहा लेने वाली नक्सल विरोधी संगठन “दलमा आंचलिक सुरक्षा समिति” के पदाधिकारियों व सदस्यों ने आज नीमडीह के नए थानेदार से मुलाकात की। नीमडीह थाना में हाल ही में पदभार ग्रहण कर चुके थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता से सुरक्षा समिति के अध्यक्ष असित सिंह पात्र के नेतृत्व में सदस्यों ने मुलाकात की। वहीं, तीर कमान भेंट देकर सम्मानित किया। इस दौरान असित सिंह पात्र ने कहा कि पुलिस और पब्लिक के बीच मधुर संबंध स्थापित कर असामाजिक तत्वों के मंसूबों को ध्वस्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि दलमा आंचलिक सुरक्षा समिति की सक्रियता और हिम्मत के फलस्वरूप ही वर्तमान समय में नक्सली संगठन निष्क्रिय हैं। असित सिंह पात्र ने बताया कि समिति के सभी सदस्य एकजुट होकर नक्सलियों के विरोध में काम कर रहे हैं और लगातार ग्रामीणों को जागरूक कर रहे हैं, ताकि एक स्वच्छ और विकसित समाज का निर्माण हो। इस मौके पर समिति के सचिव अजय सिंह, फटिक मंडल, कांचन सिंह, नेपाल सिंह, गहन सिंह, गौतम सिंह, परमेश्वर सिंह, भाष्कर सिंह, यादव सिंह, मंटू महतो आदि मौजूद थे।

Share this News...