जमशेदपुर, 11 दिसंबर (रिपोर्टर) : शहर की पत्रकार अन्नी अमृता की दूसरी पुस्तक ‘मैं इंदिरा बनना चाहती हूं’ का आज साकची स्थित एक होटल में विमोचन हुआ, जहां पुस्तक पर न सिर्फ चर्चा हुई बल्कि मेट्रो सिटी की तर्ज पर बुक रीडिंग हुई. शेरो शायरी के दौर के साथ पुस्तक के भीतर की कहानियों पर सवाल जवाब हुए. इस दौरान अतिथियों के रुप में पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी, लेखक सह फिल्म मेकर अजिताभ बोस, ग्रेजुएट कॉलेज के संस्कृत विभाग की पूर्व विभागाध्यक्ष डा. रागिनी भूषण और जमशेदपुर वुमेन यूनिवर्सिटी के बीएड विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. त्रिपुरा झा ने अन्नी से न सिर्फ सवाल किए बल्कि उनकी पुस्तक पर चर्चा की.
अन्नी ने बताया कि उनकी दूसरी पुस्तक 18 कहानियों का संग्रह हैं जिनमें कोरोना काल की कहानियां, काल्पनिक कहानियां, यथार्थ से प्रेरित कहानियां/अनुभव, व्यंग्यात्मक आलेख और कुछ डिजीटल पोर्टल में छपे आलेख शामिल हैं. ये किताब खासकर कोविड काल में शहीद हुए दिवंगत पत्रकार साथियों और उनके परिजनों को समर्पित हैं. पुस्तक का प्रकाशन दिल्ली के अजिताभ बोस पब्लिकेशन ने किया है. पुस्तक अमेजन पर उपलब्ध है. कार्यक्रम में खास तौर पर कोरोना काल में शहीद हो गए पत्रकार पंकज की पत्नी मनीषा को आमंत्रित किया गया था, जिन्हें शॉल और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. मानवाधिकार कार्यकर्ता जवाहरलाल शर्मा भी विशेष आमंत्रित अतिथि के तौर पर शामिल हुए. कार्यक्रम में अन्नी अमृता के माता पिता और अन्य परिजन भी शामिल हुए. कार्यक्रम का संचालन अनिता शर्मा ने किया. आयोजन को सफल बनाने में अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू, पीयूष, निधि, राजीव, बबलू, प्रियंका, पूजा, अंशुमन, इंद्राणी, आशीष, अनीस, पुष्पम प्रिया, अंजनी, सुषमा, ममता, पुष्पा, कृष्णा, डॉ अशोक समेत अन्य का योगदान रहा.