, सांसद भी पहुंचे , महिलाओं ने दिया कांधा ,
*****
दुमका , पेट्रोल कांड की पीड़िता अंकिता सिंह का का अंतिम संस्कार उसके घर से तीन किलोमीटर दूर बेदिया घाट पर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में किया गया। इस दौरान हजारों लोग अंतिम यात्रा में शामिल हुए। तनाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने पूरे शहर को छावनी में तब्दील कर दिया है । मौके पर भाजपा महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं के अलावा भाजपा नेता गुंजन मरांडी भी उपस्थित थे मौके पर श्री मरांडी द्वारा फोन के माध्यम से बेदिया घाट से झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास से अंकिता सिंह के दादा से फोन के माध्यम से बात किया रघुवर दास ने आश्वासन दिया है कि दो-तीन दिन के भीतर दुमका अंकिता सिंह के पूरे परिवार से मिलेंगे और उचित कानूनी कार्रवाई तहत फांसी की सजा और उचित मुआवजा दिलवाने गे, मौके पर उपस्थित भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री अमन राज, सामाजिक कार्यकर्ता संजीव दे कृष्णा ,प्रीतम कुमार,बीरेंद्र कुमार, सुधांशी मिश्रा, निमित्त सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण और सामाजिक के लोग उपस्थित थेे ।
उपराजधानी में उबाल, पर स्थिति नियंत्रण में , बाजार बंद
उपराजधानी के जरूवाडीह मोहल्ले में मंगलवार को घटी एक घटना ने पूरे शहर को ही नहीं बल्कि देश को हिला कर रख दिया। दरअसल मोहल्ले के एक सिरफिरे आशिक ने बारहवीं की छात्रा अंकिता सिंह को एक तरफा प्यार में सुबह चार बजे पेट्रोल डाल कर जिंदा जला दिया। इस घटना के बाद से ही हिंदू संगठनों ने आरोपी को फांसी देने की मांग करते हुए आंदोलन शुरू कर दिया। स्थिति को देखते हुए प्रशासन को धारा 144 लगाना पड़ा । इस घटना के बाद उपायुक्त रविशंकर शुक्ला और एस पी अंबर लकड़ा ने हालात को काबू में रखने के लिए मोर्चा संभाल लिया है।