अंकिता हत्याकांड पर भारतीय जनता पार्टी के फायर ब्रांड नेता कपिल मिश्रा ने दुमका में बड़ा बयान दिया है. कपिल मिश्रा ने बुधवार को दुमका में कहा कि उन्हें लगता है कि दुमका का मामला ‘लव जेहाद’ का मामला है. उन्होंने कहा कि अंकिता को जिंदा जलाने वाले शाहरुख और उसके भाई के बांग्लादेशी आतंकवादियों से कनेक्शन सामने आया है. इनके पीएफआई से भी संबंध हैं.
मुस्लिम तुष्टिकरण में व्यस्त है हेमंत सोरेन सरकार
उन्होंने हेमंत सोरेन सरकार पर मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि एक बेटी को जिंदा जला दिया गया. अब तक सरकार के मुखिया पीड़ित परिवार से मिलने नहीं पहुंचे. उनके भाई भी अब तक अंकिता के माता-पिता को सांत्वना देने
दुमका , भाजपा के तेज तर्रार नेता कपिल मिश्रा ने कहा है कि अंकिता हत्याकांड लव जिहाद का मामला है। इसकेे तार बांग्लादेश के आतंकी संगठन से जुड़ने का मामला सामने आ रहा है। उन्होंने कहा कि इस मामले झारखंड सरकार गंभीर नहीं है । अंकिता अच्छा से बोल रही थी समय पर इलाज होता तो बच सकती थी । जब नदीम के लिए हेलीकॉप्टर आ सकता है तो अंकिता के परिजनों क्यों नहीं आ सकता। अंकिता के परिजनों के लिए पूरी दुनिया खड़ी है लेकिन मुख्यमंत्री उनके विधायक भाई या उनके प्रतिनिधियों को इस मामले में मिलने की जरूरत नहीं समझी। श्री मिश्रा ने पीड़िता के परिजनों को 28 लाख रुपए भी दिए। वहीं दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष और भाजपा के कद्दावर नेता मनोज तिवारी ने कहा कि जब उन्होंने अंकिता के पिता से बात की तो मेरा कलेजा फट गया। रूंआसे गले से वह बोले जिस पिता को डोली पर बिठा कर बिदा करना था तब उन्होंने अपनी बेटी के अर्थी को कंधा दिया है। उन्होंने कहा कि यह घटना कोई छोटी घटना नहीं है । यह चेतावनी है क्यों कि इसका तार काफी दूर तक फैला हुआ है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जब तक आरोपियों को सजा नहीं दिला देती है चैन से नहीं बैठेगी।
वहीं सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि यह हैवानियत हिंदू मुसलमान का नहीं यह हैवानियत देश तोड़ने वाले शक्ति यों की है। श्री दुबे ने कहा कि संताल परगना में बांग्लादेश और पाकिस्तान के आतंकी संगठन सक्रिय है और वह इस मामले में पार्लियामेंट में उन्होंने आवाज भी उठाई है। आदिवासी समाज भी यहां सुरक्षित नहीं। आतंकी संगठन देश के तोड़ने का एक सुनियोजित तरीके से प्लान बना कर घटना को अंजाम दे रहे हैं। भाजपा प्रतिनिधि मंडल के साथ पूर्व मंत्री डॉ लोइस मरांडी, भाजपा मीडिया प्रभारी पिंटू अग्रवाल, धर्मेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे। वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय महिला आयोग की दो सदस्यीय टीम भी आज पीड़िता के परिजनों से मिल कर जानकारी ली । टीम में आयोग की अंडर सेक्रेटरी शिवानी डे और लीगल कांउसलर शालिनी सिंह साथ थी। इसके पूर्व बोरियो के विधायक लोबिन हेंब्रम, बिहार के मुंगेर जिला के तारापुर के जद यू विधायक राजीव कुमार सिंह भी परिजनों से मिले।