चांडिल : सरायकेला खरसावां जिला के कुकड़ु प्रखंड अंतर्गत पारगामा पंचायत के काड़रगामा आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका चयन को लेकर आम सभा का आयोजन किया गया। आमसभा में सेविका चयन हेतु पांच आवेदिकाओ द्वारा आवेदन जमा की गई। पांच आवेदिका में एमए पास व व एक स्नातक पास हैं। आम सभा में सीडीपीओ के नेतृत्व में बनी चयन समिति द्वारा स्नातक उत्तीर्ण ललीता महतो का आवेदन को रद्द की गई, जिससे कुछ ग्रामीणों द्वारा विरोध किया गया। कुछ ग्रामीणों ने उच्च योग्यता को आधार मानकर चयन प्रक्रिया को गलत बताया और विधवा होने के नाते स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थी ललीता महतो को प्राथमिकता देते हुए चयन कराने को लेकर हंगामा खड़ा किया गया। वहीं एमए पास चार योग्यताधारी में से अधिक अंक वाले को चयन करने को लेकर दुसरे पक्ष अड़ गए व दोनों पक्षों मे कहासुनी होने लगा। इस स्थिति को देखते हुए आम सभा में आंगनबाड़ी सेविका चयन को सीडीपीओ द्वारा स्थगित कर दिया गया। सीडीपीओ कापु हांसदा ने कहा कि योग्यता के आधार पर पोषण क्षेत्र के महिला का चयन करना है। उन्होंने कहा कि आम सभा में सबसे उच्च योग्यताधारी चार आवेदन पत्र पर चयन समिति द्वारा कागजातों का जांच किया जा रहा था, जिसमें कम योग्यताधारी ललीता महतो जो विधवा है, उसके पक्ष में कुछ ग्रामीणों ने विरोध किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए अगले आदेश तक चयन को स्थगित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विभागीय निर्देश के आधार पर ही सेविका चयन किया जाना है।