जमशेदपुर, 28 अक्टूबर : लोगों को अलग-अलग शौक होता है, जो उनको खास बना देता है. कुछ ऐसे ही हैं अनंत वर्मन. उनके पास अलग-अलग देशों के करेंसी नोट एवं सिक्कों का अद्भूत और अनूठा कलेक्शन है. साकची बाजार स्थित पायल ज्वैलर्स के मालिक अनंत वर्मन का कहना है कि बचपन से ही उन्हें सिक्का एवं विभिन्न देशों के करेंसी नोट जमा करने का शौक है. भारत पाकिस्तान के बंटवारे के समय का एक नोट उनके पास है, जो भारतीय करेंसी नोट है, लेकिन उसपर पाकिस्तान का मुहर लगा हुआ है. श्री वर्मन का कहना है कि जब बंटवारा हुआ तो पाकिस्तान के पास अपना करेंसी नोट नहीं था. उनदिनों पाकिस्तान में जो भी भारतीय रुपये थे, उसीपर पाकिस्तान ने अपना मुहर लगाकर चलाना शुरु किया था. वहीं दुर्लभ नोट उनके हाथ लगा है. एक अन्य दुर्लभ नोट जापानी करेंसी का है. श्री वर्मन का कहना है अभी जापान का करेंसी नोट येन है, लेकिन एक समय था जब वहां रुपया चलता था. दस रुपये का जापानी सरकार का यह करेंसी नोट भी उनके पास है. ब्रिटिश करेंसी एवं सिक्के भी उनके पास मौजूद है. एक रुपये, आठ आना और चार आना को भी वे सहेजकर रखे हैं.