दिल्ली से लेकर नेपाल तक तलाशी
कट्टरपंथी सिख उपदेशक भगोड़ा अमृतपाल सिंह क्या नेपाल भाग गया है या फिर किसी और देश? इस तरह के कई सवाल हैं जो पंजाब पुलिस के सामने लगातार उठाए जा रहा हैं। अमृतपाल कभी हरियाणा के कुरुक्षेत्र में नजर आता है तो कभी वह बाइक पर बैठा दिखाई देता है। वारिस पंजाब दे के चीफ की लोकेशन को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। इस तरह के भी इनपुट मिल रहे हैं कि वह लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा है। इसे लकेर देखते हुए पंजाब, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर से लेकर नेपाल बॉर्डर तक पर अलर्ट जारी किया गया है। चलिए जानते हैं कि किन जगहों पर अमृतपाल सिंह के छिपे होने की संभावना है।
आशंका जताई जा रही है कि पंजाब से भागकर अमृतपाल दिल्ली-एनसीआर में कहीं छिपा हो सकता है। ऐसे में दिल्ली पुलिस ने राजधानी से सटे इलाकों और बॉर्डर्स पर निगरानी बढ़ा दी है। सूत्रों ने बताया कि अमृतपाल के दिल्ली में होने की आशंका है। आईएसबीटी बस टर्मिनल पर खालिस्तान समर्थक के देखे जाने की खुफिया सूचना मिलने के बाद दिल्ली पुलिस, पंजाब पुलिस दिल्ली और उसकी सीमाओं पर तलाशी अभियान चला रही है। खुफिया इनपुट के आधार पर वह एक साधु के रूप में छिपा हो सकता है। आशंका है कि अमृतपाल सिंह के साथ पपलप्रीत सिंह भी होगा। पंजाब पुलिस ने अमृतपाल के बस के अलावा किसी अन्य वाहन से दिल्ली की सीमा में प्रवेश करने पर संदेह जताया। इस इनपुट के बाद दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है और अमृतपाल की गतिविधियों पर नजर रखने की कोशिश कर रही है। इसके मद्देनजर एहतियात के तौर पर उत्तराखंड के देहरादून, हरिद्वार और उधमसिंह नगर जिलों में भी अलर्ट जारी किया गया है।
अमृतपाल की ‘आखिरी लोकेशन’ कुरुक्षेत्र में मिली
हरियाणा पुलिस ने कहा कि कट्टरपंथी अलगाववादी अमृतपाल सिंह का अंतिम ठिकाना (लोकेशन) कुरुक्षेत्र जिले में मिलने के बाद राज्य भर में चौकसी बढ़ा दी गई है और पुलिस कर्मियों को ‘अलर्ट’ पर रखा गया है। हालांकि, अमृतपाल व उसके सहयोगी पपलप्रीत सिंह का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है। उन्हें 19 मार्च को कुरुक्षेत्र जिले के शाहाबाद में एक महिला ने कथित तौर पर अपने घर में शरण दी थी। पंजाब पुलिस के सीनियर अधिकारी ने कहा था, ‘जैसे ही हमें जानकारी मिली कि वह पंजाब से बाहर भाग गया है, हमने तुरंत अन्य राज्यों को सतर्क कर दिया।’
एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस ममता सिंह ने कहा कि इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि अमृतपाल शाहाबाद से कहां गया। उन्होंने फोन पर पीटीआई-भाषा से कहा कि अभी तक कोई अन्य जानकारी नहीं है। हालांकि, हम चौकस हैं और नजर रख रहे हैं। अमृतपाल और उसके सहयोगी को कुरुक्षेत्र जिले में अपने घर पर कथित तौर पर शरण देने वाली महिला बलजीत कौर को गुरुवार को हिरासत में ले लिया गया। पंजाब पुलिस कौर से पूछताछ कर रही है। CCTV फुटेज सामने आया जिसमें अमृतपाल को हरियाणा के शाहाबाद में देखा गया। वह कमीज और पतलून में था। उसके पास एक छाता भी था। हरियाणा पुलिस के सूत्रों ने बताया कि बाद में एक अन्य फुटेज भी सामने आया जो 20 मार्च का है। इसमें छाता के साथ अमृतपाल को शाहाबाद बस स्टैंड के सामने एक सड़क पर देखा जा सकता है।
नेपाल बॉर्डर पर रखी जा रही कड़ी निगरानी
अमृतपाल सिंह की तलाश में पुलिस नेपाल सीमा पर कड़ी चौकसी बरत रही है। अपर पुलिस महानिदेशक बरेली पीसी मीना ने शनिवार को बताया कि खालिस्तान समर्थक को लेकर देशभर में अलर्ट जारी हो चुका है। इसके अंतर्गत पीलीभीत-नेपाल बार्डर पीलीभीत जिले में नेपाल सीमा से लगे हजारा और माधोटांडा थाना क्षेत्र में पर 24 घंटे गहन निगरानी कराई जा रही है। शुक्रवार से बॉर्डर क्षेत्र में वाहनों की सघन चेकिंग शुरू हो गई है। उन्होने बताया कि संबंधित पुलिस कप्तानों को सतर्कता व चेकिंग के निर्देश दिए हैं। रामपुर जिला में बिलासपुर और पीलीभीत में पूरनपुर थाना क्षेत्र में अमृतपाल समर्थक चिह्नित कर सूची बनाई जा रही है। इन दिनों थाना क्षेत्रो पर विशेष निगरानी शुरू हो गई है। नेपाल सीमा खुली हुई है। आवाजाही पर कोई रोक नहीं है इसलिए आकस्मिक चेकिंग हर व्यक्ति की कराई जा रही है।
स्थानीय अधिकारी पीलीभीत जिला को लेकर अधिक संवेदनशील दिख रहे। इस जिले की बड़ी आबादी की पंजाब से सीधा जुड़ाव है। उनकी कई रिस्तेदारियां व परिचित वहां रहते हैं। जिला बॉर्डर उत्तराखंड और नेपाल से जुड़ता है। पुलिस नेपाल बॉर्डर पर अधिक सतर्कता बरत रही है, क्योंकि नेपाल की सीमा खुली हुई है। कोई भी आसानी से नेपाल में आवाजाही कर सकता है। ऐसे में इस क्षेत्र की पुलिस को विशेष तौर से सतर्क रहने व वाहनों की चेकिंग करने को कहा गया है। खुफिया तंत्र समेत अन्य एजेंसी नेपाल बॉर्डर से लगे क्षेत्रों में सक्रिय हो गई है।
अमृतपाल के कुरुक्षेत्र से हिमाचल भागने की संभावना
अमृतपाल सिंह के फरार होने के बाद ही हिमाचल प्रदेश में भी अलर्ट जारी है। माना जा रहा है कि वह कुरुक्षेत्र से हिमाचल की ओर भी भाग सकता है। दरअसल, कुरुक्षेत्र से पाओंटा साहिब की दूरी 110 किलोमीटर है। लाडवा और यमुनानगर के रास्ते NH-907 से यहां पहुंचने में करीब ढाई घंटे लगते हैं। वहीं, देहरादून से पाओंटा साहिब की दूरी सिर्फ 50 किलोमीटर है। सिख उपदेशक के देहरादून से पाओंटा साहिब का रुख करने की भी संभावना है। वहीं, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा था कि अमृतपाल सिंह के खिलाफ कार्रवाई के मद्देनजर राज्य ‘हाई अलर्ट’ पर है। पंजाब से लगी सीमा की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उन्होंने कहा कि राज्य के बाहर से आने वाले पर्यटकों को किसी भी तरह की असुविधा न हो और कोई भी अवांछित तत्व राज्य में प्रवेश न करें, इसके लिए निर्देश जारी किए गए हैं। सीएम ने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है। हम किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।