हार के अहंकार आना पहली बार देखा’, झारखंड पहुंचे अमित शाह का कांग्रेस पर वार,किया दावा झारखंड में बनेगी BJP की पूर्ण बहुमत की सरकार

इस साल देश के कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसमें झारखंड भी शामिल है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं और पार्टी के कई कद्दावर नेता राज्य का दौरा भी कर रहे हैं. इसी क्रम में गृह मंत्री अमित शाह शनिवार (20 जुलाई) को रांची पहुंचे और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया है कि झारखंड के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी. केंद्रीय गृह मंत्री रांची के धुर्वा स्थित जगन्नाथ मैदान में पार्टी की ओर से आयोजित प्रदेश विस्तृत कार्य समिति की बैठक को शनिवार को संबोधित कर रहे थे. अपने संबोधन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में झारखंड की नौ लोकसभा सीटों पर भाजपा ने शानदार जीत हासिल की है. लोकसभा सीटों के हिसाब से 52 विधानसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी की बढ़त है. झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस को संबोधित करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि इंडिया गठबंधन के नेता लिखकर रख लें झारखंड में पूर्ण बहुमत के साथ अगली सरकार भाजपा की बनेगी
गृह मंत्री ने कहा कि एक आदिवासी मुख्यमंत्री, आदिवासियों की चिंता करने की बजाय, लैंड जिहाद और लव जिहाद को बढ़ावा दे रहे हैं. आने वाले दिनों में आदिवासी जनसंख्या कम हो रही है. हमारी सरकार आने के बाद जनसंख्या के मामले में श्वेत पत्र लाएंगे. घुसपैठ होने से हमारी आबादी के अंदर घुसपैठिए नौकरी प्राप्त कर रहे हैं.
रांची में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में उन्होंने दावा किया कि झारखंड में बीजेपी सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में 81 में से 52 विधानसभा क्षेत्रों में कमल खिला.
देश के गृह मंत्री अमित शाह ने रांची में पार्टी के कार्यक्रम में बिरसा मुंडा, परमवीर चक्र विजेता एल्बर्ट एक्का, स्वतंत्रा सेनानी बटुकेश्वर दत्ता, अटल बिहारी बाजपेयी को प्रणाम करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में आये बूतस्तर तक के कार्यकर्ता को सम्मान है, जिनके प्रयास से 9 लोकसभा सीट पर जीत हासिल हुई. 2014, 2019, 2024 में बीजेपी कार्यकर्ता के प्रयास से ही मोदी जी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने हैं.

उन्होंने आगे कहा, ”लोकसभा के चुनाव में 81 में से 52 विधानसभा सीट पर बीजेपी को बढ़त मिली है, जो बताता है कि उस बार के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की सरकार बनेगी. 2024 के चुनाव में भाजपा की बहुमत की सरकार बनेगी यह कांग्रेस और जेएमएम सुन ले. INDIA गठबंधन में हार के बाद अहंकार आ गया है, वहीं, बीजेपी ने सरकार केंद्र में बनाई लेकिन अहंकार कहीं नहीं दिख रहा.”
‘हारे हुए लोगों को अंहकार हो गया’

उन्होंने कहा, “लोकतंत्र में विजय के बाद अहंकार आ जाता है लेकिन पराजय के बाद अहंकार आ गया हो ये पहली बार हो रहा है. कांग्रेस को अहंकार आ गया. इतना अहंकार कोई दो-तिहाई बहुमत से जीतने के बाद भी नहीं आता. इस चुनाव में एनडीए को पूर्ण बहुमत मिला है और बीजेपी को 240 सीटें मिलीं और पूरे INDIA गठबंधन को इतनी सीटें नहीं मिलीं.”

‘बीजेपी की जीत का कारण बूथ कार्यकर्ता’

अमित शाह ने बीजेपी कार्यकर्ताओं की तारीफ करते हुए कहा कहा, “बीजेपी की जीत का कारण मंच पर बैठे नेता नहीं बल्कि बूथ पर मौजूद कार्यकर्ता होता है.” उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि ये हार स्वीकार करने को तैयार नहीं है, किस बात का अहंकार पाले हो. इस देश में तुष्टिकरण कर के अन्याय करने का अहंकार है, परिवारवाद करने का अहंकार है, 12 लाख करोड़ का भ्रष्टाचार करने का अहंकार है.

‘हिसाब लेकर आ जाएं हेमंत सोरेन’

उन्होंने आगे कहा, “नरेंद्र मोदी ने झारखंड को नक्सल मुक्त राज्य बनाया है. हेमंत सोरेन जी, कांग्रेस ने केंद्र में शासन किया, 10 साल बीजेपी ने शासन किया. हिसाब ले कर आ जाइए. कांग्रेस ने झारखंड के विकास के लिए 84 हजार करोड़ रुपए दिए थे. नरेंद्र मोदी जी ने 10 साल में 3 लाख 84 हजार करोड़ रुपए दिए. झारखंड को किसी ने बनाया तो बीजेपी ने बनाया.”

‘झारखंड में घोटाले करने वाली सरकार’

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरन पर हमला जारी रखते हुए उन्होंने आगे कहा, “ देश में सबसे करप्ट अगर कोई सरकार है तो वह झारखंड मुक्ति मोर्चा है. एक सांसद के घर से 300 करोड़ मिलता है. कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचारियों को साथ लेकर चलती है. जिनके घर से 300 करोड़ मिला उसे टिकट देने जा रही है. ये घोटाला करने वाली सरकार है, वादा खिलाफी करने वाली सरकार है.”

बैठक में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, रांची के सांसद सह कैबिनेट मंत्री संजय सेठ, अन्नपूर्णा देवी, झारखंड भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, विधायक दल के नेता अमर बाउरी, जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो, समेत हजारों की संख्या में भाजपाई मौजूद थे.

Share this News...