भीड़ बनी मुसीबत, अमित शाह के ‘डोर टू डोर’ कैंपेन को रोकना पड़ा

यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों का प्रचार अभियान तेजी से जारी है.: कोरोना महामारी के बीच गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) को ‘डोर टू डोर’ कैंपेन के दौरान भारी भीड़ की वजह से अपना प्रचार अभियान रोकना पड़ गया. सहारनपुर के देवबंद में घर घर सम्पर्क अभियान के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने ज़्यादा भीड़ इकट्ठी होने की वजह से प्रचार अभियान को बीच में ही ख़त्म कर दिया. जनसम्पर्क कार्यक्रम समाप्त होने के बाद अमित शाह वहां से रवाना हो गए. दरअसल भारी भीड़ की वजह से कोविड नियमों का उल्लंघन हो रहा था.
यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गृह मंत्री अमित शाह देवबंद (Deoband) की गलियों में जनसंपर्क करने के लिए पहुंचे थे. अपनी पार्टी के लिए वोट मांग रहे थे. गली में लोग बीजेपी के लहराते झंडे, जय श्री राम, भारत माता की जय के नारों के बीच गृहमंत्री हाथ हिला कर लोगों का अभिवादन करते रहे. इस दौरान कार्यकर्ताओं में काफी जोश दिखाई दे रहा था. देवबंद में जनसंपर्क अभियान के दौरान अमित शाह ने पार्टी के उम्मीदवारों को जिताने की अपील की. इस दौरान वो गलियों, घरों और दुकानों में लोगों से मिलकर उनका अभिवादन किया. डोर-टू डोर कैंपेन के दौरान भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई जिसके बाद प्रचार अभियान को रोकना पड़ गया.

Share this News...