बॉलीवुड के मिस्टर परफैक्शनिस्ट आमिर खान की बेटी आयरा खान ने अपने बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे से सगाई कर ली है। उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ प्रपोजल का वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो की खास बात ये है कि नूपुर ने आयरा को फेमस ‘आयरन मैन इटली शो’ के दौरान प्रपोज किया है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि फिटनेस ट्रेनर नूपुर शिखरे रेस कॉस्ट्यूम में आयरा के पास जाते हैं। फिर वो आयरा को किस करते हैं। उसके बाद घुटनों पर बैठकर बॉक्स से रिंग निकालते हैं और आयरा को प्रपोज करते हुए कहते हैं, ‘क्या तुम मुझसे शादी करोगी?।’ नूपुर का ये प्रपोजल आयरा तुरंत एक्सेप्ट कर लेती हैं। फिर नूपुर उन्हें रिंग पहनाते हैं।