पवित्र अमरनाथ गुफा से शिवलिंग की तस्वीरें जारी, 1 जुलाई से शुरू होगी यात्रा

 

 

जारी की गई तस्वीरों में पवित्र शिवलिंग के साथ में मां पार्वती और गणेश के प्रतीक माने जाने वाले हिमस्तिंब भी पूरे आकार में देखे जा सकता है.आधिकारिक तौर पर अमरनाथ यात्रा के शुरू होने में एक महीने का समय बाकी है और अधिकारी और सुरक्षा बल के जवान गुफा पर पहुंच चुके हैं.यात्रा के रूट को तैयार करने का काम भी जोरों से चल रहा है. श्राइन बोर्ड और सुरक्षा बल के अधिकारी व्यवस्था के लिए गुफा तक पहुंच गए हैं.यात्रा के रास्ते पर बर्फ को साफ करने का काम भी लगभग पूरा कर लिया गया है. बर्फ को काट कर ट्रैक को यात्रियों के चलने लायक बनाया जा रहा है. यहां के दोनों रास्तों (बालटाल और चंदनवाड़ी) पर सेना की सीमा सड़क संगठन काम कर रही है.ट्रैक पर इस बार पिछले बार के मुकाबले कई गुना ज़्यादा बर्फबारी हुई है और अभी भी पूरे रास्ते पर दस से बीस फीट बर्फ जमा है. इस साल की अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई से शुरू हो रही है और 29 अगस्त को रक्षा बंधन वाले दिन समाप्त होगी.

अमरनाथ यात्रा के लिए सरकार ने 10 अप्रैल को शेड्यूल जारी किया था. यह यात्रा 62 दिनों तक चलेगी. यात्रा के लिए 17 अप्रैल से ऑफलाइन और ऑनलाइन मोड के जरिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं.

अमरनाथ यात्रा 2023 में आवेदन करने के लिए उम्र निर्धारित है, जिसमें भक्तों की उम्र 13 साल से 75 साल के बीच होनी चाहिए. इसके साथ ही अगर कोई महिला 6 महीने से ज्यादा की गर्भवती है तो वह इस यात्रा में नहीं जा सकती है.

Share this News...