अमन सहरावत ने कुश्ती में जीता ब्रॉन्ज मेडल

भारत के अमन सहरावत ने कुश्ती में ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है. उन्होंने पुरुषों की 57 किलोग्राम भारवर्ग स्पर्धा में प्यूर्टो रीको के पहलवान को 13-5 के बड़े अंतर से हराकर भारत का परचम लहराया है. यह पेरिस ओलंपिक्स में भारत का कुल छठा मेडल है. भारतीय एथलीट अब तक एक सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज समेत कुल 6 मेडल जीत चुके हैं. बता दें कि अमन 2024 के ओलंपिक खेलों में भारतीय दल में शामिल अकेले पुरुष पहलवान थे और अपने ओलंपिक्स डेब्यू में ही ब्रॉन्ज मेडल जीतकर उन्होंने इतिहास रच दिया है.
शुरुआत से ही मुकाबले में आगे रहे अमन
पहले राउंड में ही अमन 6-3 से आगे चल रहे थे। दूसरे राउंड अमन ने इस बढ़त को और आगे बढ़ाया और क्रूज को कोई मौका नहीं दिया। इस तरह अमन सहरावत ने जीत हासिल की। अमन पेरिस ओलंपिक में भारत के एकमात्र पुरुष पहलवान थे। हालांकि, उन्होंने कुश्ती में पदकों के सिलसिले को बरकरार रखा। भारत 2008 बीजिंग ओलंपिक के बाद से हर ओलंपिक में कुश्ती में पदक जीत रहा है। 2008 में सुशील कुमार ने कांस्य, 2012 में सुशील ने रजत और योगेश्वर दत्त ने कांस्य, 2016 में साक्षी मलिक ने कांस्य, 2020 टोक्यो ओलंपिक में रवि दहिया ने रजत और बजरंग पूनिया ने कांस्य पदक जीता था। अमन का यह पहला ओलंपिक था और उन्होंने अपने पहले ही ओलंपिक में कांस्य पदक जीत लिया है। अमन ने इस तरह ओलंपिक में कुश्ती में भारत का पदक का खाता खोला। विनेश फोगाट के अयोग्य करार दिए जाने के बाद निराशा में डूबे भारत को उन्होंने खुशियां दी हैं।

Share this News...