पुरानी रंजिश में हुई अमरनाथ की हत्या, गणेश सिंह गिरोह ने दिया अंजाम

जमशेदपुर 28 जुलाई संवाददाता :कुख्यात अपराधी गौड़ बस्ती ओलीडीह निवासी अमरनाथ सिंह की दुमका के बासुकीनाथ मंदिर के बाहर नंदी चौक में शहर के अपराथियो ने गोली मारकर हत्या कर दी.जिसको सर पर सटा कर गोली मारी गयी थी .इस सम्बंध मेंं न्यु सुभाष कोलानी निवासी आशुतोष ओझा के बयान पर दुमका जरमुन्डी थाना में ओलीडीह गौड़ बस्ती निवासी गणेश सिंह,राजा शर्मा,दीपक कुमार चौधरी,उतम महतो व अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया गया है.अमरनाथ के भाई का आरोप है कि गणेश ंिसंह गिरोह ने हत्या की है पुलिस अमरनाथ के साथ गये साथियों से पूछताछ कर रही है.घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाला गया तो देखा गया है कि सफेद रंग की बोलरो,स्विफ्ट कार डिजायर,नीले रंग की अपाच्चे मोटरसाईकिल पर हमलावार सवार थे। सभी बाबाधाम के वस्त्र में थे . उनके चेहरे ढके हुए थे.हमलावरो के द्वारा घर से ही रैकी की जा रही थी। मौका पाकर गोली मारकर हत्या कर दी गयी.घटना को अंजाम देेने के बाद अपराधी जरमुन्डी व जामा की ओर भागे है .अमरनाथ रियल स्टेट का कारोबार करता था.वह पहले मानगो गुरुदवारा रोड निवासी स्व परमजीत सिंह के साथ जुड़ा था जिस पर रंगदारी,हत्या,आम्र्स एक्ट व अन्य मामले दर्ज थे कई बार जेल जा चुका था.वहीं दूसरी ओर अपराधी गणेश ंिसंह के साथ 2017 में जमीन के कारोबार को लेकर वर्चस्व की लड़ाई चल रही थी।

अमरनाथ और गणेश सिंह गिरोह के बीच कई बार हो चुकी है गोलीबारी

अमरनाथ और गणेश सिंह गिरोह के बीच कई बार गोली बारी की घटना हो चुकी थी.गणेश सिंह दुमका जेल में बंद कुख्यात अपराधी अखिलेश सिंह के साथ था वर्ष 2022 में टेल्को सुबुज संघ के गेट के बाहर दिनदिहाडे अमरनाथ गैंग के अपराधी परसुडीह निवासी रंजीत सिंह की गोली मारकर हत्या की गयी थी उक्त मामले में पुलिस ने अपराधियों को हथियार के साथ जेल भेजा था.वहीं दुसरी ओर इसी वर्ष अमरनाथ के साथी प्रदीप चौधरी की हत्या कर दी गयी थी.गणेश सिंह के भाई प्रशांत पर 2016 में रंजीत ने गोली चलायी थी.जिसकी प्रतिक्रिया में रंजीत की हत्या हुई थी.बासुकीनाथ यात्रा पर अमरनाथ के साथ पत्नी नेहा,प्र्रेमलता देवी,बहन रीना देवी भतीजा मनीष कुमार,साथी ब्रजेश सिंह किशोर रजक,ललित शर्मा व चार छोटे बच्चे कुल 13 गये थे.सभी इनोभा व महिन्द्रा एक्सयूवी से 24 जुलाई को सुल्लानगंज पहुचे थे शाम को जल लेने के बाद वहा से देवघर के लिये प्रस्थान कर गये राह मेंं जगह जगह पर रुके थे 27 जुलाई को सुबह में बाबा धाम देवघर पहुचे थे .पूजा करने के बाद शाम को बासुकीनाथ के लिये प्रस्थान किये जरमुन्डी में टेन्ट सिटी में रुके थे रात में खाना खाने के लिये अमरनाथ भतीजा मनीष,दोस्त ब्रजेश,किशोर रजक,नंदी चौक निर्मल चाय दूकान के पास गये तो देखा की काफी भीड लगी है अमरनाथ लुहुलुहान गिरा पड़ा था.भतीजा ने शोर मचाया तो पुलिस पहुंची व रेफल अस्पताल जरमुन्डी ले गये डाक्टरो ने मृत घोषित कर दिया हमलावारो में एक लम्बा गोरा,दो सामान्य कद काठी के थे एक का पेट निकला था.

दुमका पुलिस को पुरा सहयोग करेगी जिला पुलिस
जमशेदपुर 28 जुलाई संवाददाता :एएसपी प्रभात कुमार ने कहा की बासुकीनाथ मेंं अपराधी अमरनाथ की गोली मारकर हत्या की गयी है जिसमें शहर के अपराधी शामिल थे दुमका पुलिस शहर पहुंच रही है जिनकी गिरफ्तारी के लिये जिला पुलिस पुरी मदद करेगी.

Share this News...