राजधानी में हिंसा के बाद उपराजधानी में प्रशासन अलर्ट

दुमका , राजधानी रांची में हुई हिंसा के बाद उपराजधानी दुमका में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन अलर्ट है सोशल मीडिया से लेकर हर चौक चौराहों पर जिला प्रशासन की नजर है। पुलिस प्रशासन ने साफ कर दिया है कि जिले की शांति भंग करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। रविवार को जिले के सभी थाना क्षेत्रों में विधि व्यवस्था तथा शांति बनाये रखने के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया।
दुमका नगर थाना से निकाली गई फ्लैग मार्च में दुमका के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा के साथ उपविकाश आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समेत कई वरीय पुलिस पदाधिकारी है मौजूद थे।
शिकारीपारा थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी के साथ एस एस बी के टीम ने शिकारीपारा बाजार, पीनरगरीया, बरमशीया, ढाका एवं आती संवेदनशील जगहों पर फ्लैग मार्च कर लोगों से अमन एवं शांति बनाए रखने की अपील की।

Share this News...