कृषि आधारित उद्योगों के विकास में झारखंड सरकार की रुचि नहीं: केंद्रीय मंत्री का गंभीर आरोप

देश मैं कृषि आधारित उद्योगों में रोजगार की अपार संभावनाएं : पहलाद सिंह पटेल

Bokaro,18 Nov: देश में कृषि आधारित उद्योगों में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं जिसे देखते हुए क्षेत्र में केंद्र सरकार बेहतर काम कर रही हैं ।जरूरत है राज्य सरकारों को सहयोग करने की ,लेकिन झारखंड सरकार इस दिशा में सहयोग नहीं कर रही हैं ।
उक्त बातें खाद्य प्रसंस्करण एवं जल शक्ति राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार पहलाद सिंह पटेल ने बातचीत करते हुए कहीं ।उन्होंने कहा केंद्र सरकार ने कृषि एवं कृषि आधारित उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए विशेष योजना तैयार की है तथा इसके लिए अलग से जल शक्ति मंत्रालय का भी गठन किया है ।कृषि आधारित उद्योगों में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं ।देश के युवाओं को इस दिशा में कदम बढ़ाने की जरूरत है। सरकार तकनीकी व वित्तीय सहयोग कर रही है ।उन्होंने झारखंड सरकार को सभी मोर्चे पर विफल बताते हुए कहा है कि कृषि आधारित उद्योग से संबंधित योजना झारखंड सरकार से मांगी गई है, लेकिन सरकार गंभीर नहीं है ।झारखंड में फल एवं सब्जी से संबंधित प्रसंस्करण उद्योग की काफी संभावनाएं हैं जिनमें स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा तथा उन्हें काम के लिए पलायन नहीं करना पड़ेगा लेकिन राज्यसरकार इस दिशा में केंद्र सरकार को सहयोग नहीं कर रही है।

Share this News...