अग्निवीर = बोकारो रेलवे स्टेशन पर उत्पात मचा रहे युवाओं पर लाठीचार्ज, जवाब में सुरक्षाबलों पर पथराव

17 जून बोकारो

बोकारो. केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना को लेकर देशभर में विरोध जारी है. उपद्रवियों द्वारा ट्रेन और सड़क मार्ग पर जमकर बवाल किया जा रहा है. शुक्रवार को पड़ोसी राज्य बिहार के बाद झारखंड के बोकारो जिले में भी केंद्र सरकार के अग्निवीर योजना के खिलाफ आंदोलनकारी छात्रों ने रेलवे ट्रैक को जामकर हंगामा किया. इस दौरान उपद्रवियों की पुलिस के साथ हुई नोकझोंक भी हुई.

हंगामा कर रहे उपद्रवियों ने धीरे-धीरे रेलवे ट्रैक से पत्थरबाजी शुरू कर दी जिससे थोड़ी देर के लिए बोकारो स्टेशन पर अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. सैकड़ों की संख्या में पहुंचे छात्रों ने रेलवे ट्रैक जाम कर दिया. उसके बाद मौके पर छात्रों को हटाने पहुंची बोकारो आरपीएफ और जिला पुलिस बल के जवानों के साथ उनकी नोकझोंक शुरू हो गई और देखते ही देखते मौके पर लाठीचार्ज और पत्थरबाजी शुरू हो गयी.
।।।।।।।।।
छात्रों ने पत्थर से दिया लाठी का जवाब

आरपीएफ को उग्र होता देख जिला पुलिस के जवान भी उनके साथ लाठियां बांटते नजर आए. मौके से छात्रों को खदेड़ने का काम किया जाने लगा. छात्रों ने इसका विरोध पत्थरबाजी करते हुए किया. हंगामे को देखते भी छात्र इधर-उधर भागने लगे. आरपीएफ ने खदेड़ते हुए 10 छात्रों को हिरासत में लिया है. हालांकि, आरपीएफ की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गयी.
।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।
। डीसी एसपी पहुंचे बोकारो स्टेशन

मौके की नजाकत को देखते हुए बोकारो के उपायुक्त कुलदीप चौधरी और एसपी चंदन कुमार झा ने बोकारो रेलवे स्टेशन पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. तथा कहा कि कानून को हाथ में लेने की छूट नहीं मिलेगी विरोध करने का तरीका लोकतांत्रिक होना चाहिए ना कि हिंसक इंसाफ करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी इसके साथ ही उन्होंने रेलवे स्टेशन पर रुकी ट्रेनों के यात्रियों से मिलकर उनकी परेशानी का जायजा लिया तथा समाधान की कोशिश की विरोध को देखते हुए जिला प्रशासन ने बोकारो रेलवे स्टेशन पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में अतिरिक्त सुरक्षा बल उपलब्ध कराया है वहीं दूसरी ओर रेलवे के मंडल सुरक्षा आयुक्त मैं बोकारो रेलवे स्टेशन पर रेल सुरक्षा बल के अतिरिक्त बल को भेजा है एवं इस संबंध में मुख्यालय से मिले दिशा निर्देश के आलोक में रेल सुरक्षा बल के साथ साथ जीआरपी को चौकस रहने एवं मिली सूचनाओं के आधार पर त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। वहीं दूसरी ओर बोकारो रेलवे स्टेशन समेत इस मार्ग से गुजरने वाली दर्जनों ट्रेन विभिन्न स्टेशनों पर रुकी हुई है जिसके कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है कुछ ट्रेनों को गोमो झालदा एवं स्टेशनों पर रद्द कर दिया गया है जिसके कारण उसमें सवार यात्री को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है एवं गाड़ी रिजर्व कर अपने गंतव्य स्थान को जाना पड़ा।

रेलवे ट्रैकों पर हो रहे विरोध को देखते हुए बोकारो के रास्ते गुजरने वाली हटिया-पटना सुपर एक्सप्रेस को बोकारो रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया है. वहीं कई ट्रेनें जगह-जगह पर रुकी हुई हैं. इसमें पुरुषोत्तम एक्सप्रेस एलेप्पी एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनें शामिल हैं. इस दौरान रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन के यात्री भी काफी परेशान नजर आएं. लेकिन, रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि सिग्नल नहीं मिलने के कारण ट्रेन को रोक कर रखा गया है.

Share this News...