‘अग्निपथ’ के खिलाफ बिहार में ट्रेन में लगाई आग, बीमार यात्री की मौत

Patna 17 june
सेना में भर्ती की प्रक्रिया में हुए बदलाव को लेकर पूरे देश में आक्रोश है. अग्निनपथ योजना को लेकर प्रदर्शनकारी देश के अलग-अलग हिस्सों में अपना विरोध जता रहे हैं. कई जगह आगजनी भी की गई है. इसी बीच आज बिहार में लखीसराय में प्रदर्शनकारियों ने नई दिल्ली से भागलपुर जाने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगा दी. इस ट्रेन की 12 बोगी आग लगने से क्षतिग्रस्त हो गई.
इस दौरान जलती ट्रेन में यात्रा कर रहे एक शख्स की मौत हो गई. लखीसराय के डीएम ने बताया कि यात्री बीमार था और ट्रेन से यात्रा कर रहा था. उसे लखीसराय के सदर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसे बचाया ना जा सका. वहीं आगजनी की घटना की सूचना मिलने पर आरपीएफ और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति पर नियंत्रण पाने का प्रयास किया जा रहा है.

रेल मंत्री ने की अपील

विरोध के बीच केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रदर्शनकारियों से अपील भी की है. केंद्रीय रेल मंत्री ने कहा कि मेरा सभी से निवेदन है कि रेलवे आपकी और राष्ट्र की संपत्ति है. आप किसी भी तरह से हिंसक प्रदर्शन न करें और रेलवे संपत्ति आपके सेवा के लिए है इसलिए इसे बिल्कुल नुकसान न पहुंचाएं.

योजना के खिलाफ प्रदर्शन जारी, कई ट्रेनें रद्द

बता दें कि, तीन दिन से सरकार के फैसले का विरोध कर रहे प्रदर्शन के बीच आज सुबह आंदोलनकारियों ने बिहार (Bihar) के समस्तीपुर और लखीसराय रेलवे स्टेशन में भी तोड़फोड़ की थी और ट्रेन में आग लगा दी. वहीं रेलवे ट्रैक को भी ब्लॉक कर दिया गया. तोड़फोड़ के कारण रेलवे की कई ट्रेनें प्रभावित हुई है. इसके अलावा देश के और भी कई हिस्सों में प्रदर्शन जारी हैं. हंगामें के कारण कुल 200 ट्रेन सेवाएं प्रभावित भी हुई हैं. वहीं दूसरी तरफ प्रदर्शन को देखते हुए रेलवे ने पूरे देश में 35 ट्रेन सेवाएं रद्द कर दी हैं.

Share this News...