चाकुलिया- कुड़मी को एसटी में शामिल करने की मांग को करने की मांग को लेकर छोटानागपुर टोटामीक कुडमी समाज के बैनर तले अनिश्चित कालीन राष्ट्रीय रेल एवं सड़क मार्ग जाम आन्दोलन आज सुबह आन्दोलनकारियों द्वारा खेमासोली में वापस ले लिया गया है। रेलवे ट्रैक से जाम हटा लिया गया है। रेल एवं सड़क मार्ग से जाम हटा लेने से लोगों को बड़ी राहत मिली है।
बता दे कुड़मी समाज के कई संगठनों ने संयुक्त रूप से अपने मांगों को लेकर 20 सितम्बर से अनिश्चित कालीन रेल एवं सड़क मार्ग जाम कल रखा था। इससे रेल परिचालन पुर्ण रूप से टाटा-खड़गपुर सेक्शन में ठप था। इधर दुर्गा पूजा के मद्देनजर कुड़मी समाज के एक संगठन आदिवासी कुड़मी समाज के नेता अजित महतो ने सरकार से समझोता कर आन्दोलन वापस लेने की घोषणा कल दिया था। इससे अन्य गुट के लोगों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए आन्दोलन को वापस लेने से इनकार कर दिया था। वापस में फुट पड़ते देख आन्दोलन कमजोर होने की महसूस कर रहे अन्य संगठनों ने वापसी विचार विमर्श के बाद आज सुबह रेल एवं सड़क मार्ग जाम हटा लिया है। रेल प्रशासन ने खेमाशोली स्टेशन से जाम हटाने का घोषणा के बाद ट्रेन परिचालन शुरू कर दिया है। पहली ट्रेन टाटा की ओल से खड़गपुर के लिए मालगाड़ी को रवना किया है। सभी ट्रेन को चलाने के लिए तैयारी कर की जा रही है। विभिन्न स्टेशन पर फंसे ट्रेनों को चलाने के लिए घोषणा कर दी है।