कदमा मामले में अधिवक्ता को जेल भेजने को लेकर कोर्ट में अधिवक्ताओं ने किया बहिष्कार, कल भी रहेंगे हड़ताल पर

जमशेदपुर 12 अप्रैल संवाददाता :कदमा में दो समुदाय के बीच हुई हिंसक झड़प और सौहार्द बिगड़ने के मामले के आरोप में अधिवक्ता चंदन चौबे को जेल भेजने के मामले को लेकर अधिवक्ताओं ने रोष प्रकट करते हुए जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और कामकाज ठप कर दिया । कल भी न्यायालय में कामकाज ठप रहेगा इस बात की पुष्टि अधिवक्ता चतुर्वेदी ने की जिन का आरोप है कि पिछले दिनों कदमा में हुए संप्रदायिक दंगे के मामले में बिना जांच के पुलिस के द्वारा अधिवक्ता को हथकड़ी लगाकर जेल भेजा गया है जोकि कोट के नियमों का उल्लंघन का मामला है इस संबंध में वरीय पुलिस अधीक्षक से प्रतिनिधिमंडल मिला था अधिवक्ताओं ने सारी बात रखी थी एसएसपी के द्वारा आश्वासन दिया गया था परंतु उसके बावजूद भी 24 घंटे तक थाना में रखा गया और उसके बाद जेल भेज दिया गया हम लोगों की मांग है कि इस कार्रवाई में जो भी दोषी है उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए पूरे मामले को लेकर जल्द अधिवक्ताओं की एक बैठक बार एसोसिएशन कार्यालय में होगी रणनीति पर विचार विमर्श होगा। जबकि इस घटना में अधिवक्ता का कोई रोल नहीं था पुलिस के द्वारा साजिश के तहत कार्रवाई की गई है। कल भी न्यायालय में कामकाज ठप रहेगा ।

Share this News...