Jamshedpur court : 376 में अधिवक्ता की गिरफ्तारी , बार ने बताया गैरकानूनी, पेन डाउन विरोध, पुलिस का पुतला दहन: DG तक पहुंचा था मामला

Jamshedpur,27 March: जमशेदपुर कोर्ट में अधिवक्ता डॉक्टर वीरेंद्र कुमार की कल रात नोवामुंडी थाना द्वारा एक पुराने मामले में गिरफ्तारी को लेकर जमशेदपुर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के आह्वान पर अधिवक्ताओं ने कोर्ट के कार्यों का बहिष्कार किया और आक्रोश व्यक्त किया। एसोसिएशन ने गिरफ्तारी को गैर कानूनी बताया । इस विषय को लेकर एक आपात बैठक भी की गई। इस दौरान अदालत परिसर में अधिवक्ताओं ने पुलिस खास कर डी आई जी के पदनाम का पुतला जलाया ।

वकील साहब पर नोवामुंडी में किसी महिला ने आई पी सी की धारा 376 आदि दफाओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया था। इसके पहले वकील साहब ने एक शैक्षणिक संस्थान ( स्कूल) में कार्यरत अपनी पत्नी के नौकरी से हटाए जाने पर उस संस्थान के खिलाफ मुकदमा दायर किया था, जैसा बताया जाता है। डॉक्टर वीरेंद्र एक चर्चित वकील हैं।
सूत्रों से पता चला है कि महिला अपनी शिकायत लेकर पुलिस महानिदेशक तक पहुंची थी तब ज़िला पुलिस ने जांच की और गिरफ्तारी के योग्य साक्ष्यों के आधार पर अधिवक्ता के विरुद्ध कार्रवाई की गई।
DIG , कोल्हान राजीव रंजन ने कहा यह मामला उनके संज्ञान में नहीं है। अगर अधिवक्ता समाज उनके पास आता है तो वे वस्तुस्थिति की जांच कराएंगे।

Share this News...