गृह मंत्रालय के वरीय सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार ने कोल्हान में नक्सल विरोधी अभियान की समीक्षा की

चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्य तथा नक्सलियों के विरूद् अभियान की समीक्षा करने मंगलवार को वरीय सुरक्षा सलाहकार, गृह मंत्रालय, भारत सरकार के विजय कुमार सोनुवा सीआरपीएफ कैंप पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की । उन्होंने बताया दो माह पहले जब आया था उस समय भी जिले के उपायुक्त से बात हुई थी। यहां सीआरपीएफ और जिला पुलिस का समन्वय बेहतर है। यहां सभी सुरक्षा एजेंसियों के पदाधिकारी मौजूद है। फिर अगले महीने आने की बात कह कर वे लौटे। इस मौके पर पुलिस महानिरीक्षक सीआरपीएफ झारखण्ड सेक्टर के महेश्वर दयाल, पुलिस उपमहानिरीक्षक STF कुलदीप द्विवेदी, पुलिस उपमहानिरीक्षक डीपी बनर्जी भी उपस्थित थें। इस दौरान वरीय सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार द्वारा सीआरपीएफ 60 बटालियन के सोनुआ कैंप का निरिक्षण भी किया गया| इस अवसर आए पुलिस उपमहानिरीक्षक कोल्हान राजीव रंजन सिंह, पुलिस उपमहानिरीक्षक CRPF हनुमंत सिंह रावत, पुलिस अधीक्षक, चाईबासा अजय लिंडा, सीआरपीएफ-60 बटालियन के कमांडेंट आननद जेराई, चक्रधरपीर एसडीपीओ नाथू सिंह मीना, चक्रधरपुर अनुमंडलाधिकारी अभिजीत सिन्हा एवं अन्य वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे। बाद में के विजय कुमार ने चाईबासा जिले में चल रहे नक्सल विरोधी अभियानो एवं नक्सल क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की भी समीक्षा की गई।

Share this News...