जमशेदपुर ।
राज्य में वर्तमान सरकार के 1 साल पूरा होने के अवसर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम के अतिरिक्त रविन्द्र भवन(टैगोर एकेडमी), साक्ची में जिला स्तरीय विकास मेला सह परिसम्पत्ति वितरण समारोह का आयोजन होना है। इस क्रम में आज उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्री सूरज कुमार ने उप विकास आयुक्त श्री परमेश्वर भगत समेत अन्य पदाधिकारियों के साथ समारोह स्थल का निरीक्षण करते हुए समारोह की तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए । इस दौरान उपायुक्त ने समारोह स्थल का बारिकी से निरीक्षण करते हुए मुख्य मंच, स्टॉल, सीट एरेंजमेंट, एलईडी अधिष्ठापन आदि को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त द्वारा बताया कि जिला स्तरीय समारोह में माननीय सासंद, माननीय विधायक, जिला परिषद अध्यक्ष, जिला परिषद उपाध्यक्ष आमंत्रित होंगे। उपायुक्त ने बताया कि मुख्य मंच के नजदीक एक एलईडी तथा मध्य ग्राउंड में लगे एक एलईडी के माध्यम से राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाएगा। वहीं जिले से 6 बस के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के लाभुक राज्य स्तरीय कार्यक्रम में भी सम्मिलित होंगे।
कोरोना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर आवश्यक एहतियात बरतते हुए होगा समारोह का आयोजन*
उपायुक्त श्री सूरज कुमार ने समारोह स्थल के निरीक्षण के क्रम में विभिन्न विभागों के स्टॉल के सामने गोल घेरा बनाने के निर्देश दिए ताकि स्टॉल के सामने अनावश्यक भीड़ की स्थिति उत्पन्न नहीं हो तथा लोग एक-दूसरे से परस्पर दूरी बनाते हुए खड़े रहकर योजनाओं की जानकारी ले सकें। उपायुक्त ने सभी स्टॉल पर सैनिटाइजर एवं मास्क की उपलब्धता भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
लगभग 728 योजनाओं का उद्घाटन व 83 का होगा शिलान्यास*,
उपायुक्त द्वारा बताया गया कि जिला स्तरीय समारोह में लगभग 728 योजनाओं का उद्घाटन व 83 का शिलान्यास किया जाएगा। वहीं 30 विभागों के स्टॉल के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को दी जाएगी। उन्होने कहा कि इस समारोह के माध्यम से लगभग 10,800 लाभुकों के बीच परिसम्पत्ति का वितरण किया जाएगा। उपायुक्त द्वारा जन साधारण से अपील की गई है कि जिला स्तरीह समारोह में शामिल हो रहे लोग आवश्यक रूप से मास्क का प्रयोग करेंगे ताकि कोरोना संक्रमण के खतरे से सभी सुरक्षित रह सकें।
मौके पर एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री नन्दकिशोर लाल, निदेशक डीआरडीए श्री सौरव कुमार सिन्हा, जिला योजना पदाधिकारी श्री अजय कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री दिनेश रंजन, विशेष पदाधिकारी जेएनएसी श्री कृष्ण कुमार तथा अन्य उपस्थित रहे।*