Adityapur नगर निगम: जमीन के दावेदार ने कोर्ट से कराई डिग्री, अपर नगर आयुक्त ने कहा पार्षद नहीं चाहेंगे तो भवन का फंड होगा वापस

Adityapur,18 Feb : । जागृति मैदान में प्रस्तावित नगर निगम के नये भवन निर्माण का विरोध के बीच नगर निगम के समक्ष नया संकट खड़ा हो गया है। आदित्यपुर नगर निगम कार्यालय के सामने के जिस भूखंड को नगर निगम अपना मानकर उसका इस्तेामल कर रहा है अब उसे छोड़ना पड़ेगा। नगर निगम के अधिकारियों की माने तो उक्त भूखंड के दावेदार के पक्ष में हाईकोर्ट ने डिग्री दे दी है। इसके साथ ही अब नगर निगम कार्यालय की योजना एक सामुदायिक भवन तक ही सीमित रह जाएगी।
अपर नगर आयुक्त का कथन
जागृति मैदान में प्रस्तावित नगर निगम के नये भवन का पार्षदो द्वारा विरोध के बीच अपर नगर आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद ने कहा कि 21 तारीख की बोर्ड की बैठक में अगर पार्षदो ने नये भवन के पक्ष में सहमति नहीं जतायी तो फंड सरकार को वापस कर दिया जाएगा। अपर नगर आयुक्त ने कहा कि बोर्ड की बैठक में ही जागृति मैदान में मल्टी कल्चरल हॉल निर्माण के प्रस्ताव को पारित इन्ही पार्षदो द्वारा किया गया था। उन्होने कहा कि कोई भी अफसर दो वर्ष के कार्याकाल के लिए ही पदस्थापित होते है लेकिन अगर यहां के निर्वाचित सदस्यों को एक सामुदायिक भवन तक ही सीमित रहना है तो उसके लिए वे सोच लें।

भवन निर्माण के समर्थन में आयी पार्षद नीतू शर्मा

इधर पार्षदो के विरोध के बीच वार्ड संख्या 17 की पार्षद नीतू शर्मा ने कहा कि नगर निगम के नये भवन निर्माण का वे समर्थन करती है। उन्होने कहा कि विरोध करनेवाले पार्षद नगर निगम कार्यालय के लिए जमीन उपलब्ध करायें तब जाने। उन्होने पार्षदो को नसीहत देते हुए कहा कि किसी के हाथों की कठपुतली बनने के बजाये अपने स्वविवेक का इस्तेमाल कर काम करें। इस मामले में पार्षदो को इस्तेमाल कर अपनी राजनीतिक रोटी कोई और सेंक रहा है।

दोपहर 1 बजे नगर निगम पहुंचेगा पार्षदो का प्रतिनिधिमंडल

दोपहर 1 बजे आदित्यपुर नगर निगम कार्यालय में पार्षदो का प्रतिनिधिमंडल पहुंचेगा। जहां मेयर विनोद श्रीवास्तव तथा डिप्टी मेयर अमित सिंह को ज्ञापन सौंप भवन निर्माण का विरोध करेंगे।

Share this News...