Adityapur,24 June:आदित्यपुर टू में वास्तु बिहार द्वारा बनाए गए फ्लैट वाली कालोनी में आज बरसात के पानी के साथ सीवरेज का पानी घुस गया. इससे लाखों का नुकसान हुआ. वास्तु बिहार के प्रभात सिन्हा को 1 वर्ष से वहां के रहने वाले लोग लाइन ठीक करने के लिए बोल रहे थे, परंतु उनके द्वारा केवल आश्वासन दिया गया. आज शुरुआती बरसात के पानी में ही लोगों का जीना दुर्लभ हो गया. सीवरेज का पानी फ्लैटों के किचन तक जा पहुंचा. अगर इसका शीघ्र उपाय नहीं किया गया तो वास्तु बिहार के लोग बिल्डर के ऑफिस में धरना देंगे. भाजपा नेता शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि वह इन निवासियों का सहयोग करेंगे. उन्होंने कहा मैंने प्रभात सिन्हा से संपर्क करने का प्रयास किया परंतु उनको मोबाइल बंद था.