आदित्यपुर एम टाईप में ट्रिपर मर्डर से सनसनी
एक ही परिवार के तीन लोगों की नृशंस मौत से क्षेत्र में सनसनी
आदित्यपुर (रिपोर्टर): आदित्यपुर एक ओल्ड एम टाईप कॉलोनी स्थित एम-47 में किराये में रहने वाले 51 वर्षीय इमानवेल टेरला ने अपनी पत्नी और 10 वर्षीय पुत्र की तेजधार हथियार चापड़ से हत्या कर खुद भी आत्महत्या कर ली. घटना रविवार की शाम की है. मृतक में 47 वर्षीय महिला अनिमा एरे, 51 वर्षीय इमानवेल टेरला और 10 वर्ष का अंकन शामिल है. मृतक पति-पत्नी और बेटा है. वह लोयला स्कूल में पांचवीं कक्षा का छात्र था. हत्या की वजह पति-पत्नी के बीच आपसी पारिवारिक विवाद बताया जाता है. एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. हत्या के बाद वहां लोगों की भीड़ जुट गई. सूचना मिलने पर पहुंची आदित्यपुर पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस ने घटना स्थल से चापड़ बरामद किया है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.
घटना स्थल का दृश्य बेहद ही विभत्स था, हर तरफ खून ही खून बिखरे पड़े थे
स्थानीय लोगों के मुताबिक दोपहर तीन बजे घटना का पता चला. उस वक्त तीनों जीवित थे और तड़प रहे थे, लेकिन जब तक ईलाज के लिए ले जाया जाता, जब तक तीनों ने दम तोड़ दिया. फिलहाल कमरे को सील कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना स्थल का दृश्य बेहद ही विभत्स था. हर तरफ खून ही खून बिखरे पड़े थे. अनुमान के मुताबिक घटना दोपहर 3 बजे के आस-पास की है. जिस वक्त हत्यारा अपनी पत्नी ओर बच्चे की हत्या कर रहा होगा. उस वक्त शोर जरुर हुआ होगा. मगर रईसों की इस कॉलोनी में रहने वाले लोगों ने अपने घरों से बाहर निकल कर यह जानना भी जरुरी नहीं समझा कि आखिर घर में हो क्या रहा है. घटना के बाद वहां लोगों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी. मगर तब तक सब कुछ खत्म हो चुका था. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.
मृतिका अनिमा रांची में इएसआई अस्पताल में नर्स की करती थी काम
मिली जानकारी के अनुसार एम 47 निवासी को-ऑपरेटिव कॉलेज के पूर्व प्रोफेसर स्व सचिंद्र किशोर वर्मा के किरायेदार का परिवार दूसरे तल्ला पर रहता था. मृतका अनिमा रांची में नामकुम स्थित ईएसआई अस्पताल में नर्स का काम करती थी. मकान मालिक के बेटे बुंडू में डॉक्टर है. उन्हें भी सूचना दी गई है. घटना के बाद वहां लोगों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी.