आदित्यपुर में रेलवे की जमीन पर बने घरों पर बुलडोजर, 41 मकान जमींदोज

Adityapur,18 Aug: आदित्यपुर गायत्री शिक्षा निकेतन स्कूल से सटे रेलवे की जमीन पर अवैध तरीके से बसी बस्ती को रेल प्रशासन द्वारा बुधवार सुबह अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत खाली कराया गया। यहां बने सभी मकानों पर रेल प्रशासन द्वारा बुलडोजर चलाकर ढाह दिया गया।

रेल प्रशासन द्वारा रेलवे जमीन पर विगत कई वर्षों से अवैध तरीके से बसें लोगों को इससे पूर्व दो बार नोटिस भी दिया गया था, लेकिन यहां रह रहे लोगों ने जमीन को खाली नहीं किया। आज रेल प्रशासन द्वारा कार्रवाई करते हुए रेलवे सुरक्षा बल और जिला प्रशासन के सुरक्षा बलों के साथ मिलकर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया, जिसके तहत यहां अवैध तरीके से बने 41 घरों को जेसीबी लगाकर तोड़ा गया। मौके पर रेलवे के अधिकारी, गम्हरिया अंचल कार्यालय कर्मचारी और बड़ी संख्या में सुरक्षा बल मौजूद थे। अतिक्रमण हटाओ अभियान का नेतृत्व कर रहे रेल प्रशासन के अधिकारी प्रिंस सैनी ने बताया कि रेलवे द्वारा कर्मचारी आवास का निर्माण किया जा रहा है। एक्सटेंशन प्लान के तहत यहां निर्माण कार्य कराया जाएंगा।

Share this News...