रैयतदार अपनी जमीन पर करवा रहे थे काम, आदित्यपुर थाना के दो जवानों ने काम देख रहा आदिवासी मुंशी को लाठियों से पीटा

– मोबाइल फोन और पैसे भी आरोपी पुलिसवालों ने छिनतई की

आदित्यपुर। आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हथियाडीह का रहनेवाला शम्भू सरदार के साथ आदित्यपुर थाना में पदस्थापित दो टाइगर मोबाइल के जवान पिंटू सिंह और संजीव ने मारपीट कर उससे मोबाइल और पैसे की छिनतई कर ली। घटना के बाद शभु के समर्थन के भाजपा एसटी मोर्चा के जिला अध्यक्ष संजय सरदार और पार्षद अभिजीत महतो के नेतृत्व में बस्ती के लोग आदित्यपुर थाना पहुंचे और पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए आरोपी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की मांग की है। मामले को लेकर पीड़ित ने दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ लिखित शिकायत किया है। मामले को लेकर बस्तीवासियों ने बताया कि बस्ती क्षेत्र में पुलिस ने अवैध वसूली के लिए लोगो के नाक में दम कर रखा है। हथियाडीह में दुर्गाचरण महतो अपने रैयती जमीन पर बाउंड्रीवाल करवा रहे है। जिसे आरोपी टाइगर मोबाइल पिंटू और संजीव ने काम रूकवाकर कागज लेकर थाना में थानेदार से मिलने का निर्देश दिया। जिसके बाद रैयतदार थानेदार को कागजात दिखा दिया। थानेदार ने जमीन पर काम करने की क्लीन चिट रैतदार को दिया। इसी बीच बुधवार को दोनों टाइगर मोबाइल को पता चला कि वहां काम चल रहा है। इसके बाद पिंटू और संजीव दोनों साइट पर पहुंचे और गाली गलौज करते हुए वहां काम देख रहे शम्भू सरदार के साथ मारपीट करने लगे। डंडे से जमकर पिटाई कर दी। उसके मोबाइल फोन और लेबर को भुगतान के लिए रखे गए पैसे छिनतई कर ली। मामले की जानकारी जब रैयतदार को मिली। जिसके बाद पीड़ित के साथ भाजपा एसटी मोर्चा जिला अध्यक्ष संजय सरदार और अभिजीत महतो के नेतृत्व में काफी संख्या में पीड़ित के समर्थन में लोग पहुंचे और आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

पुलिस की शह पर हो रहा सरकारी जमीन की लूट: पार्षद
इधर पार्षद अभिजीत महतो ने पुलिस पर एक के बाद एक कई गम्भीर आरोप लगाए है। पार्षद ने कहा कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था को छोड़ पुलिस अवैध उगाही के धंधे में लिप्त है। पुलिस की शह पर सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण धड़ल्ले से हो रहा है। जबकि रैतदारो को तंग किया जा रहा है।

डीआईजी से मिलेंगे लोग
युवक पर पुलिसिया हमले के खिलाफ बस्ती के लोग दोनों आरोपी पुलिसवालों पर कार्रवाई की मांग कर रहे है। वहीं चेताया कि अगर कार्रवाई नहीं की जाती है तो मामले की शिकायत डीआईजी से की जाएगी।

Share this News...