अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगा परिजनों-समर्थकों ने किया रोड जाम
आदित्यपुर (रिपोर्टर): आदित्यपुर थाना अंतर्गत शिवा नर्सिंग होम एंड डायग्नोस्टिक सेंटर के डॉक्टरों की लापरवाही से एक 10 वर्षीय बच्ची की जान चली गई. इसके बाद आज दोपहर करीब 2 बजे आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में जमकर बवाल काटा. तोडफ़ोड़ की. इसके बाद गुस्साए लोगों ने मंगलवार की दोपहर 3.30 बजे आदित्यपुर स्थित खरकई पुल के पास आदित्यपुर-कांड्रा मुख्य सडक़ को जाम कर दिया. इससे वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. बच्ची के पिता शैलेंद्र झा ने शिवा नर्सिंग होम प्रबंधन और चिकित्सकों पर लापरवाही व मनमानी का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. उनके साथ आदित्यपुर दो स्थित वास्तु विहार के साईं कॉलोनी के लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे. जाम से हालात बिगडऩे पर आदित्यपुर, गम्हरिया व आरआइटी थाना प्रभारी दल-बल के साथ पहुंचे और मामले को किसी तरह शांत कराया. तब जाकर सडक़ जाम हटा. करीब आधा घंटे तक जाम लगा रहा.
क्या है मामला
आदित्यपुर दो स्थित साईं कॉलोनी निवासी शैलेंद्र झा की दस वर्षीय पुत्री अराध्या कुमारी के दायें पैर में चोट लगी थी. परिजनों ने उसे इलाज के लिए गत 4 जनवरी को आदित्यपुर स्थित शिवा नर्सिंग होम में भर्ती कराया था, जहां डॉक्टर अभिषेक कुमार उसका इलाज कर रहे थे. मंगलवार को पैर में इन्फेक्शन बढऩे के कारण बच्ची की स्थिति बिगडऩे पर उसे टीएमएच रेफर कर दिया गया. वहां अस्पताल ले जाने के क्रम में बच्ची ने दम तोड़ दिया. इसके बाद परिजन आक्रोशित हो उठे और अस्पताल ्रबंधन से डेथ सर्टिफिकेट देने की मांग करने लगे. मगर प्रबंधन ने डेथ सर्टिफिकेट देने से इंकार कर दिया. इसके बाद परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा और चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए नर्सिंग होम में जमकर बवाल काटा. इधर, अस्पताल में तोडफ़ोड़ और हंगामा के बाद सभी कर्मी फरार हो गए.. उधर, मामले की सूचना मिलते ही आदित्यपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. परिजन नर्सिंग होम के डॉक्टरों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. उक्त बच्ची बिष्टुपुर स्थित नरभेराम इंग्लिश स्कूल में कक्षा 4 में पढ़ती थी. घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.