Adityapur,22 August : आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत शेरे पंजाब चौक के पास एक बार एंड रेस्टूरेंट में सरेआम कोविड 19 गाइडलाइन का उल्लंघन कर हुक्का बार संचालित किया जा रहा है। रक्षाबंधन के दिन आदित्यपुर शेरे पंजाब चौक स्थित बार में सरेआम हुक्का पिलाने का धंधा चलाया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार बार संचालक द्वारा मोटी ग्राहको से इस मस्ती के लिए मनमाना वसूली की जा रही है। बार में हुक्का प्रतिबंधित होने के बावजदू होटल द्वारा लोकल पुलिस को मैनेज कर इस गोरखधंधे को अंजाम दिया जा रहा है। रविवार को रक्षाबंधन के दिन बार में हुक्का पिलाने का सिलसिला जारी रहा, जबकि सरकार द्वारा जारी कोविड 19 गाइडलाइन का अनुपालन नहीं किया जा रहा है। जियाडा के सामने स्थित इस बार एंड रेस्टूरेंट में आम, संतरा, लीची, सेव आदि के फ्लेवर में तंबाकू मिल रहा हैं। इन्हीं फ्लेवर की तंबाकू से हुक्का बार चलाया जा रहा है। बार में तरह-तरह के फ्लेवर से युवाओं को नशा कराया जा रहा है। यहां तक कि किशोर और बालक भी खूब हुक्के में दम मार रहे हैं। इससे जहां हुक्का बार संचालक अपना कारोबार चला रहे हैं। हुक्का पिलाने के बदले पैसा भी खूब लिया जा रहा है। युवा, किशोर आदि परिवार से छुपकर हुक्का बार में पहुंच रहे हैं। शाम होते ही हुक्का बार गुलजार हो जाते हैं, जबकि स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी होने के बावजूद कार्रवाई नहीं की जा रही है।
हजारों रूपये हुक्का के पीछे उड़ा रहे युवा
हुक्का बार युवाओं के लिए फैशन बन गया है। हुक्के का नशा आजकल युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है। आधुनिक गैजेट्स की दीवानी युवा पीढ़ी हुक्के को अपने तकरें के आधार पर इसे शाही शौक मानकर बार का चक्कर लगा रही है। युवाओं की हुक्के के प्रति बढ़ती रुचि को भांप नशे के कारोबारी इसे भुनाने के लिए सांकेतिक नामों से हुक्का बार खोलकर अपनी जेब भर रहे हैं । युवा इसके पीछे हजारों रूपये उड़ा रहे है। आदित्यपुर में भी इस तरह खुले इन हुक्का बारों में हुक्के की कश ले हवा में धुएं को छल्ले की तरह उड़ाने वालों की भीड़ लगने लगी है। सूचना यहां तक है कि हुक्का के आड़ में युवाओं को गांजा तक परोसा जा रहा है। जियाडा भवन से शेरे पंजाब चौक तक देर रात तक सड़क पर नशेड़ियों की हरकत का नज़ारा देखने को मिलता है। यदा कदा दुर्घटनाएं भी हो जाती हैं। थानेदार का कहना है कि बार मे हुक्के के लिए कोई अलग से लाइसेंस नहीं है।आरक्षी अधीक्षक आनंद प्रकाश ,आई पी एस ने कहा
आदित्यपुर में कई अवैध कारोबार के बारे में सूचनाऐं मिल रही है। कोविड 19 के दौर में हुक्का बार संचालित करना गंभीर मामला है। बार संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाकर उसके बार का लाईसेंस रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी।
आश्चर्य है पुलिस को छोटी छोटी पुड़िया में ब्राउन शुगर की बरामदगी के लिए मादक पदार्थ दिख जाते हैं लेकिन इतने बड़े भवन में नशे का अड्डा नहीं दिखाई दे रहा।