Adityapur : देबू दास हत्याकांड का खुलासा, अवैध बालू- स्क्रैप के कारोबार में बढ़ते वर्चस्व के कारण सुपारी दी गयी

Saraikela,29 March: आदित्यपुर में 24 मार्च को टीचर ट्रेनिंग मोड के पास अपराधी देवब्रत गोस्वामी उर्फ देबु दास हत्याकांड का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया और हत्याकांड को अंजाम देने वाले दो अपराधी देवाशीष दास और महावीर सरदार को हत्या में प्रयुक्त देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
सरायकेला एसपी आनंद प्रकाश ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि यह कांड आर आई टी थाना क्षेत्र अंतर्गत मीरूडीह के निवासी देवाशीष दास और महावीर सरदार ने किया । यह भी पता चला कि कई पेशेवर अपराधियों द्वारा मिलकर देबू दास की हत्या की योजना बनाई गई थी और इस काम के लिए इन दोनों अपराधियों को चुना गया था। पुलिस ने इनके पास से हत्या में प्रयुक्त एक देसी कट्टा, एक मोबाइल फोन और हत्या कांड को अंजाम देकर फरार होने में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद की है। 24 मार्च को आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत टीचर्स ट्रेनिंग मोड़ के पास अपराध कर्मी देबू दास की गोली मारकर हत्या की गई थी, जिसके बाद मृतक की पत्नी डॉली गोस्वामी के बयान पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कराया था।

अवैध बालू – स्क्रैप कारोबार में बढ़ते वर्चस्व के कारण की गई हत्या

सरायकेला एसपी ने बताया कि अपराधी देबू दास एक हिस्ट्रीशीटर था। वह हाल के दिनों में अवैध बालू के धंधे समेत स्क्रैप कारोबार में लगा था और दिनों दिन इसका वर्चस्व इन अवैध धंधों में बढ़ रहा था जिससे इस धंधे से जुड़े अन्य लोग घबराए हुए थे और सभी ने मिलकर इस हत्या की योजना बनाई जिसके बाद उन्होंने हत्या को अंजाम देने वाले देवाशीष दास और महावीर सरदार को हत्या के लिए पैसे और हथियार उपलब्ध कराएं।

कई शातिर अपराधी अभी पुलिस के गिरफ्त से बाहर

इस हत्याकांड में लिप्त कई अन्य कुख्यात अपराधी अभी पकड़ से बाहर हैं। उनकी गिरफ्तारी फिलहाल नहीं हो पाई है, हालांकि पुलिस द्वारा दावा किया जा रहा है कि सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हत्यारों को गिरफ्तार करने में आदित्यपुर थाना प्रभारी आलोक दुबे के नेतृत्व में टीम गठित की गई जिसमें अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल रहे।

Share this News...