आदित्यपुर नगर निगम में लगा किफायती आवास ऋण मेला

आदित्यपुर नगर निगम के काशीडीह में बन रहे प्रधानमंत्री शहरी आवास परियोजना के वैसे लाभुक जिनके द्वारा 5 हजार एवं 20 हजार रुपए की राशि जमा करा दी गई है उनके लिए आदित्यपुर स्थित अटल पार्क में शनिवार को किफायती आवास लोन मेला का आयोजन नगर निगम की ओर से किया गया. जिसमें आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के लगभग सभी सरकारी एवं गैर सरकारी बैंकों ने हिस्सा लिया.. कोरोना को देखते हुए सभी लाभुकों को जांच के बाद ही लोन मेला प्रवेश दिया गया. इस दौरान बैंकों द्वारा लाभुकों को बैंक के नियम कानून की जानकारी देने के साथ उनके द्वारा लिए गए लोन पर किस्त एवं ब्याज की जानकारी दी गई. साथ ही जो दस्तावेज देने होंगे उसकी भी जानकारी दी गई. वैसे शनिवार को आयोजित लोन मेला में किसी भी लाभुक को लोन स्वीकृत नहीं किया गया. अपर नगर आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद ने बताया, कि उक्त लोन मेला में कुल 187 लाभुकों ने हिस्सा लिया. इनमें से 30 लाभुकों ने मकान का लागत स्वयं वाहन करने की बात कही. जबकि 157 लाभुकों ने बैंक के नियम एवं शर्तें में दिलचस्पी दिखाई.

Share this News...