जमीन विवाद में दो परिवारों में विवाद, लाठी डंडे के साथ युवक पर हमला
– जुस्को का पोल लगाने के क्रम हुआ विवाद
– आदित्यपुर थाना क्षेत्र के हरिओम नगर की घटना
– मारपीट का विडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस
Adityapur,17 Nov: आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिओम नगर के मार्ग संख्या 5 मे बुधवार को निजी जमीन पर जुस्को द्वारा बिजली पोल गाड़ने को लेकर उत्पन्न विवाद में हिंसक झड़प हो गयी। इस घटना में तीन लोग घायल हो गये है। घायलों में रामलगान चौधरी, उनके पुत्र परितोष कुमार व राहुल कुमार शामिल है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रामनरेश चौधरी की निजी जमीन पर उनके मकान के पीछे रहनेवाले श्रीकांत सिंह व कृष्णा सिंह नामक व्यक्ति रास्ता की मांग कर रहे थे। रामनरेश चौधरी के विरोध के बाद पूर्व में झगड़ा हो चुका है। बुधवार को इसी जमीन पर जुस्को द्वारा बिजली का पोल गाड़ने का काम किया जा रहा था जिसे रामनरेश चौधरी के परिवार के लोगो ने रोक दिया। इससे नाराज कृष्णा सिंह व श्रीकांत सिंह रामनरेश चौधरी से उलझ गये।
पीड़ित परिवार के अनुसार कृष्णा सिंह ने खुद का सर फाड़कर थाने में रामनरेश चौधरी के खिलाफ शिकायत कर दी। लेकिन उनकी करतूत को रामनरेश चौधरी के पुत्र ने विडियो बना लिया। जब श्रीकांत सिंह व कृष्णा सिंह की पोल खुल गयी तो उससे नाराज दोनो ने साजिश रचते हुए 15 से 20 बाहरी लोगो को बुलाया व विडियो बनानेवाले युवक को घर से निकाल कर लाठी डंडे बरसाते हुए खटाल ले गये जहां उसे फंसाने की नीयत से अवैध हथियार हाथ में दिया और उसका फोटो शूट कर लिया । इधर जब मौके पर पुलिस पहुंची तो मारपीट कर रहे सभी मौके से निकल गये। घायलों को आदित्यपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्राथमिक इलाज के उपरांत एमजीएम रेफर कर दिया गया है।
रामनरेश चौधरी अपने मकान के आगे की जमीन पर कर रहे है दावा
रामनरेश चौधरी अपने मकान के आगे की जमीन पर दावा कर रहे है। उनका कहना है कि उन्होने 14 फीट का रोड छोड़ा है। लेकिन कृष्णा सिंह चाहता है कि उनकी जमीन पर नाले का निर्माण किया जाए। इस मामले को लेकर पुराना विवाद चल रहा है। इसी बीच बुधवार को जुस्को पोल को लेकर विवाद गहरा गया।
थाना प्रभारी, आदित्यपुर ने कहा मामला जमीन विवाद का है। विडियों फुटेज के आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सीसीटीवी फूटेज व विडियों को जब्त किया गया है। पीड़ित का बयान लेकर आगे कार्रवाई की जा रही है।