Adityapur,29 May: आदित्यपुर थाना अंतर्गत मुस्लिम बस्ती के समीप पुलिस गश्ती दल को देख कर भाग रहे एक युवक को हिरासत में लेने पर उसके पास से 45 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गया. एक अन्य मामले में
सरायकेला- खरसावां जिले में बालू भंडारण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गम्हरिया अंचलाधिकारी ने गुप्त सूचना के आधार पर आरआईटी थाना अंतर्गत आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड संख्या 34 स्थित ट्रांसपोर्ट कॉलोनी शिव मंदिर के पास बने सामुदायिक भवन एवं प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में अवैध रूप से भंडारण कर रखे गए लगभग 5 हजार सीएफटी बालू जप्त किया ।
ब्राउन शुगर के साथ पुलिस की गिरफ्त में आए युवक का नाम मुस्तफा अंसारी बताया जाता है जिसे पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. सरायकेला एसडीपीओ राकेश रंजन ने बताया कि क्षेत्र में मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है. उन्होंने बताया कि बरामद ब्राउन शुगर का वजन लगभग 6.11 ग्राम है उन्होंने बताया कि आगे कार्रवाई जारी रहेगी.
बालू प्रकरण में पता नहीं चल सका है की बालू भंडारण किसने किया था।. इस छापेमारी के दौरान आदित्यपुर एवं आरआईटी थाना पुलिस मौजूद रही. गम्हरिया सीओ मनोज कुमार ने बताया कि जप्त बालू की सूचना खनन पदाधिकारी को दी जाएगी ।उसके बाद ही पता चल सकेगा कि बालू की कीमत कितनी है. वैसे पूरी कार्रवाई के दौरान बालू माफिया आस पास नजर नहीं आए, न ही उनके गुर्गे. किसी बिल्डर अथवा सप्लायर ने भी बालू होने की दावेदारी नहीं की. वैसे अहम सवाल ये है कि सरकारी स्कूल और सामुदायिक भवन के प्रांगण में इतने बड़े पैमाने पर बालू का भंडारण किसके द्वारा किया गया था? इसकी जानकारी स्थानीय पार्षद और स्कूल के प्रधानाध्यापक को थी या नहीं ? अगर थी तो उनके द्वारा प्रशासन और अपने वरीय अधिकारियों को क्यों नहीं सूचना दी गयी? अहम सवाल यह भी है कि दिनभर पेट्रोलिंग के दौरान पीसीआर वैन में सरकारी ईंधन भरवाकर थाना कर्मी आखिर कहां गश्ती करते हैं कि इतने बड़े पैमाने पर अवैध बालू का भंडारण उन्हें नजर नहीं आ रहा था. सख्ती से अगर जांच हो गयी तो थाना कर्मियो का भी भेद खुल जाएगा. बालू माफिया सरकार को हर महीने करोड़ों रुपए के राजस्व का चूना लगा रहे हैं.