आदित्यपुर मोड़ टेंपो स्टैंड में यात्रियों से किया जाता है दुर्व्यवहार

जमशेदपुर,20 अप्रैल: बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के आदित्यपुर मोड़ टेंपो स्टैंड में इन दिनों यात्रियों के साथ टेंपो चालक एवं एजेंटों द्वारा दुर्व्यवहार किया जाता है। गम्हरिया जाने वाली टेंपो में आदित्यपुर- गम्हरिया के बीच के यात्रियों को बैठाया जाता है। कोई भी यात्री कहीं भी चढ़ते और उतरते थे। इन दिनों पहले तो रास्ते के बीच के यात्री को बैठा दिया जाता है और जब गम्हरिया का सीधे यात्री मिल जाता है, तो पहले बैठाये गये यात्री को उतार दिया जाता है। कुछ टेंपो चालक बीच रास्ते का पैसेंजर लेने से ही साफ इंकार कर देता है, जब यात्रियों द्वारा विरोध किया जाता है तो स्टैंड में टेंपो छोड़ने वाला एजेंट गुंडागर्दी पर उतर आता है और यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार करने लगता है। दूसरे यात्रियों द्वारा सह यात्री के पक्ष में आवाज उठाया जाता है तो यह स्टैंड में जमावड़ा लगाये असामाजिक तत्व उक्त यात्री के साथ भी दुर्व्यवहार पर उतर आते हैं। उल्लेखनीय है कि आदित्यपुर मोड़ में बाहर से आने वाले यात्री उतरते हैं अथवा वहां से अलग-अलग जगहों पर बस पकड़कर जाते हैं। वहां टेंपो चालकों एवं असामाजिक तत्वों द्वारा किए जाने वाले दुर्व्यवहार से यात्रियों में क्षोभ देखा जा रहा है। जब पुलिस की वाहन मोड़ में रहती है तब तो असामाजिक तत्व काबू में रहते हैं और पुलिस की वाहन जाते हीं स्टैंड में जमा असामाजिक तत्व गुंडागर्दी पर उतर आते हैं।

Share this News...