आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में प्रतिबंधित प्लास्टिक की बिक्री को लेकर नगर निगम प्रशासन सख्त है आज नगर निगम के विजिलेंस टीम द्वारा दिंदली बस्ती, एवं शेर ए पंजाब चौक के पास छापामारी की गई एवं वहां से 35kg प्लास्टिक अधिकारियों ने जब्त किया एवं दुकानदारों पर करवाई करते हुए ₹ 2500 का जुर्माना वसूला गया। छापामारी के नेतृत्व सफीउर रहमान, निखिल किरण,अनंत खालको एवं टैक्स कलेक्टर रविंदर राम कर रहे थे । दुकानदारों को साफ कहा गया की सरकार के निर्धारित माप दंड के अनुसार जो भी प्लास्टिक प्रतिबंधित कर रखा है न तो उसका भंडारण करना है और न ही बेचना है यहां तक कि सरकार ने इसके इस्तेमाल पर भी जुर्माना का प्रावधान लगा रखा है। नगर निगम प्रशासन द्वारा प्लास्टिक मुक्त आदित्यपुर बनाने हेतु अपर नगर आयुक्त श्री गिरिजा शंकर प्रसाद ने प्रतिबंधित प्लास्टिक को उपयोग एवं व्यवहार में ना लाने की अपील की है। लंबे अरसे बाद नगर प्रशासन द्वारा अचानक की गई कारवाई के बाद दुकानदारों के बीच हड़कंप मच गया। स्पेशल ड्राइव में प्लास्टिक की जब्ती सूची तैयार कर रिपोर्ट विभाग को भेज दिया गया।