Adi Mahotsava: जनजातीय उत्पादों को देखने पहुंचे Minister Arjun Munda दंपत्ति,Vocal for local में असरदार रोल निभा रहा मंत्रालय

नई दिल्ली : Delhi Hat, आईएनए में चल रहे Tribes India Adi Mahotsava में जनजातीय मामलों केे केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और उनकी पत्नी श्रीमती मीरा मुंडा ने कल भ्रमण किया. दोनों पति-पत्नी ने महोत्सव में लगे विभिन्न स्टॉलों का भ्रमण किया और हस्तशिल्प तथा हस्तकला के प्रदर्शों और उत्पादों को नजदीक से देखकर उनकी प्रशंसा की. Odisha की पटचित्र पेंटिंग, Madhyapradesh Chanderi silk और Himachal Pradesh की ज्वैलरी को देखकर वे काफी प्रभावित हुए. इस दौरान उन्होंने ट्राइबल कलाकारों से भी चर्चा की. 200 से अधिक स्टॉलों तथा देशभर के लगभग 1000 कारीगरों की भागीदारी के साथ यह आदि महोत्सव विविध परंपरागत एवं रंग-बिरंगे एवं सुंदर जनजातीय उत्पादों जैसे पूर्वोत्तर के सुंदर दस्तकारी आभूषण, अतुलनीय डोकरा शैली, बारिक बुने हुए वस्त्र, रेशमी वस्त्र, माहेश्वरी एरी, करवती काठी सिल्क की साडिय़ां, तसर सिल्क व पश्मीना शॉल, मुंज घास के बास्केट, जयपुर की ब्लू पॉटरी चित्रकला आदि की एक विस्तृत श्रृंखला कर रहा है. इन वस्तुओं के अलावा देश के विभिन्न भागों से लाये गये सभी प्रकार के प्राकृतिक एवं प्रतिरक्षावर्ध जनजातीय उत्पाद जैसे जैविक हल्दी, सूखा आंवला, जंगली शहद, काली मिर्च, रागी त्रिफला, विभिन्न प्रकार की दालें जैसे मसूर, मुंग, उरद की दाल, सफेद फलिया, मिर्च, हल्दी आदि भी यहां उपलब्ध है. हर दिन अलग-अलग वस्तुओं पर फोकस किया जा रहा है.
उल्लेखनीय है कि जनजातीय वन धन केन्द्र पिछले एक वर्ष के दौरान जनजातीय संग्रहकर्ताओं वनवासियों और घर वापस आनेवाले जनजातीय कारीगरों के लिये रोजगार सृजन के स्त्रोत के रुप में उभरे हैं. अभीतक वन धन योजना के तहत लगभग दो हजार वन धन केन्द्र स्थापित किये जा चुके हैं. जनजातीय सिल्क, संस्कृति तथा वाणिज्य की भावना का  उत्सव आदि महोत्सव 15 फरवरी तक हर रोज सुबह 11 बजे से रात्रि 9 बजे तक चल रहा है. प्रधानमंत्री के vocal for local को आगे बढ़ाने में जनजातीय कल्याण मंत्रालय महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. अर्जुन मुंडा इसी विभाग के मंत्री हैं. झारखंड के मुख्यमंत्री रहते हुए भी उन्होंने saraikella kharsawan में जनजातीय उत्पादों तथा Tasar silk उत्पादन केंद्र खुलवाया जहां पूर्व राष्ट्रपति दिवंगत ABJ Abdul Kalam भी आये थे.

Share this News...