Jamshedpur,21 july : जमशेदपुर जिला police में हाल फ़िलहाल thanedar का दूसरा विकेट आज आउट हुआ जब कर्तब्य में लापरवाही की शिकायत पर Telco थाना के inspector प्रभारी रण विजय शर्मा को लाइन क्लोज कर दिया गया. उस थाने में नए आरक्षी निरीक्षक नरेश प्रसाद सिन्हा को पदस्थापित किया गया. जैसा कि कहा जाता है रण विजय शर्मा का क्रियाकलाप SSP के राडार पर बहुत दिनों से था. रण विजय शर्मा के एक से एक कारनामे चर्चा में हैं. उनकी कुछ ऐसी कमजोरियों को लेकर लोगों की शिकायतें बढ़ गयी थीं जिनको शब्दों मे बयान नहीं किया जा सकता. कुछ ही दिन पहले बिरसा नगर के थानेदार प्रभात कुमार को भ्रष्टाचार और लापरवाही बरतने के मामले में निलंबित किया गया था. दोहन और मनमानी चलाने वाले अभी कुछ
और थानेदार निशाने पर बने बताए जा रहे.
रण विजय शर्मा के कारनामे
गलत ढंग से FIR करना, लोगों को फंसाना धमकाना, सुरा-…,case no 36/22 में गाड़ी छोड़ना, अधीनस्थ अधिकारियों को परेशान करना, जमीन कारोबार.
ASP ने जांच में साक्ष्य भी जुटाया है. Burmamines थाना भवन के उद्घाटन के दिन ही इनका विकेट गिरना तय माना जा रहा था.