Jamshedpur,17 May:कांग्रेस प्रदेश चिकित्सा समिति के सदस्य एवं जोनल कॉर्डिनेटर अशोक चौधरी ने 111 सेव लाइफ नर्सिंग होम के संचालक पर ज़िला प्रशासन से कड़ी कानूनी करने और आई एम ए से उस बदजुबान डॉक्टर मालिक की सदस्यता समाप्त करने की मांग की है। श्री चौधरी ने एक विज्ञप्ति में कहा है कि अगर डॉक्टर ओ पी आनंद द्वारा स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ प्रयुक्त भाषा के प्रतिकार में कांग्रेस कार्यकर्ता उतर जाएं तो बेहद अप्रिय स्थित पैदा हो जाएगी लेकिन स्वास्थ्य मंत्री ने बड़प्पन का परिचय देते हुए सबको संयमित रहने को कहा है और उक्त डॉक्टर को एक भाई की तरह ही बताया है।श्री चौधरी ने कहा कि डॉ आनंद ने भाषा ही नहीं संस्कार की सारी मर्यादाएं तोड़ दीं और जांच में सहयोग नहीं कर स्वयं प्रमाण दे दिया कि उक्त नर्सिंग होम में गड़बड़ियां की गई हैं।विदित हो कि कांग्रेस की उच्च स्तरीय सहायता समिति के समक्ष इस प्रकार की शिकायतें आईं थीं कि कतिपय नर्सिंग होम द्वारा कोरोना इलाज में अमानवीय ढंग से धंधा चलाया जा रहा है जिसपर इस समिति के अध्यक्ष होने के नाते स्वाथ्य मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को जांच करने का निर्देश दिया था। यह जांच किसी भी ढंग से अनुचित नहीं है।
उल्लेखनीय है कि डॉ आनंद और उक्त नर्सिंग होम के विरुद्ध प्रभारी सिविल सर्जन, सरायकेला द्वारा दी गयी शिकायत पर आर आई टी थाना में प्रतगमिकी दर्ज कर जांच शुरू की गई है। श्री चौधरी ने पुलिस प्रशासन को तत्काल जांच पूरी कर ऐसे चिकित्सकों और नर्सिंग होम पर कानूनी प्रावधानों के अनुरूप कड़ी कार्रवाई तत्काल करनी चाहिए।