Udaipur राजस्थान में उदयपुर हत्याकांड को लेकर अभी भी तनाव का माहौल है.इसी बीच एनआईए कोर्ट ने एक इस हत्यकांड को आरोपियों को लेकर बड़ा फैसला सुनाया है. एनआईए कोर्ट ने चारों आरोपियों को 12 जुलाई तक एनआईए की कस्टडी में भेज दिया है. उदयपुर हत्याकांड के आरोपी रियाज, मो. गौस, मोहसिन और आरिफ को 12 जुलाई तक कस्टडी में भेज दिया है. वहीं कोर्ट से बाहर ले जाते समय आरोपियों को भीड़ ने पिटाई कर दी है.तालिबानी हत्याकांड के मुख्य आरोपी गौस मोहम्मद और रियाज जब्बार को कड़ी सुरक्षा के बीच अजमेर से सुबह जयपुर लेकर पहुंची थी। दोनों यहां की हाई सिक्योरिटी जेल में बंद थे। दो अन्य आरोपी मोहसिन और आसिफ हैं। ये दोनों भी टेलर कन्हैया के मर्डर की साजिश में शामिल बताए जाते हैं।
यहां वकीलों ने आरोपियों को फांसी देने की मांग करते हुए नारेबाजी की और आरोपियों के साथ जमकर मारपीट की। वकीलों ने आरोपियों के कपड़े फाड़ दिए। हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस ने बीच-बचाव करते हुए उन्हें कोर्ट रूम ले गई।
एनआईए ने शनिवार को ही उदयपुर हत्याकांड के आरोपियों को हिरासत में ले लिया था. इस घटना के मुख्य दोनों आरोपियों को अजमेर की हाई-सिक्योरिटी जेल से जयपुर लाया गया और एनआईए कोर्ट में पेश किया गया. इससे पहले आरोपी रियाज अख्तरी और गौस मोहम्मद को शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच अजमेर हाई-सिक्योरिटी जेल लाया गया.
नुपुर शर्मा के कथित समर्थन में की हत्या
राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल की दुकान के अंदर दिनदहाड़े दो लोगों ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी. बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में कथित रूप से सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए दो लोगों ने हत्या कर दी. इस घटना के बाद ही दोनों आरोपियों को पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया था. घटना के बाद प्रदेश में फैल रहे तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए राजस्थान सरकार ने एक महीने के लिए धारा 144 लागू कर दी थी.
राजस्थान पुलिस के अनुसार उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल की हत्या में शामिल मुख्य आरोपी पाकिस्तान स्थित संगठन दावत-ए-इस्लामी के संपर्क में थे और उनमें से एक आरोपी संगठन से मिलने के लिए 2014 में पाकिस्तान के कराची भी गया था. वहीं केंद्रीय एजेंसी के अनुसार इस हत्या के पीछे एक बड़े गिरोह की भूमिका है और यह केवल दो व्यक्तियों द्वारा किया गया कार्य नहीं था.