Seraikella ,23 June: आज शाम टायो स्थित टाटा ग्रोथ शॉप के असेंबल डिपार्टमेंट में हादसा हो गया जिसमें कांड्रा ,धातकीडीह निवासी कामगार परमेश्वर महतो का पैर कट गया और काफी रक्तस्राव होने लगा।तत्काल कंपनी द्वारा उसे टाटा मुख्य अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया। वह कंपनी के भीतर स्मार्ट इंजीनियरिंग का कामगार था। दुर्घटना की खबर मिलते ही घायल के परिजन टाटा मुख्य अस्पताल में जमा हो गए।अस्पताल में कंपनी के पदाधिकारी भी मौजूद थे।परिजनों के मुताबिक उनकी आर्थिक हालात अच्छे नहीं हैं,लेकिन उन्हें पूरा भरोसा है कि प्रबंधन उसकी जान बचाएगा।