Hindi News Paper – Jharkhand
Deoghar, 5 May : जिले के सारवां थाना क्षेत्र के दुलमा मोड़ के समीप सारठ सीओ की सूमो गाड़ी ने एक स्विफ्ट डिजायर को सीधी टक्कर मार दी जिससे दोनों गाडिय़ों में सवार करीब आधा दर्जन लोग सहित सारठ अंचल के सी ओ भी घायल हो गए।